लालू के करीबी और RJD के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद का 74 की उम्र में नि’धन

पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का आज नई दिल्ली के एम्स में नि’धन हो गया. वह आइसी’यू में वेंटि’लेटर पर थे. रघुवंश को’रो’ना से सं’क्रमित पाए गए थे, हालांकि बाद में वह ठीक भी हो गए थे. लंबे समय से पार्टी से ना’रा’ज चल रहे आरजेडी के क’द्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने हाल ही में आरजेडी से इस्ती’फा देने का ऐलान किया था. उन्होंने दिल्ली के ए’म्स में अं’तिम सांस ली। वे पिछले चार दिनों से सां’स की तकलीफ से जू’झ रहे थे। उन्हें आ’ईसी’यू में भ’र्ती कराया गया था।

रघुवंश जब पटना एम्स में भ’र्ती थे, तब उन्होंने 23 जून को पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्ती’फा दे दिया था। वे रामा सिंह के राजद में आने की खबरों को लेकर ना’रा’ज चल रहे थे। रघुवंश को 18 जून को कोरो’ना हो गया था। एक जुलाई को उन्हें पटना ए’म्स से छुट्टी मिल गई थी।

लालू यादव को लिखे अपने खत में रघुवंश प्रसाद सिंह ने लिखा था, ‘‘मैं जननायक कर्पूरी ठाकुर की मृ’त्यु के बाद 32 सालों तक आपके पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं. पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया. मुझे क्ष’मा करें.”

लालू प्रसाद ने भी रघुवंश को लिखी थी चिट्ठी

रघुवंश प्रसाद सिंह लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते थे. पार्टी से इस्ती’फा देने का ऐलान करने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें मनाने की कोशिश की थी और चिट्ठी भी लिखी थी. चा’रा घो’टा’ले के कई ‘मामलों में स’जा का’ट रहे लालू यादव ने अपनी चिट्ठी में कहा था कि जब आप ठीक हो जाएंगे तो हम लोग बात करेंगे. आप कहीं नहीं जा रहे हैं.’

लालू यादव ने लिखा, “आपके द्वारा क’थित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मी’डिया में चलाई जा रही है. मुझे तो विश्वास ही नहीं होता. चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक माम’लों में मिल बैठकर ही विचार किया है. आप जल्द स्वस्थ हो, फिर बैठकर बात करेंगे. आप कहीं नहीं जा रहे है. समझ लीजिए.”