खस्ता अर्थव्यस्था देख ना’राज देशवासियों ने वित्त मंत्री से माँगा इस्तीफ़ा, चलाई ये मुहिम

COVID-19 महामा’री के चलते लगाए गए लॉकडाउन से देश की नरमी में फं’सी अर्थव्य’वस्था को तग’ड़ा झ’टका लगा है। सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से जारी आंक’ड़े के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में इकनॉमी में 23.9 प्रतिशत की अब तक की सबसे बड़ी ति’माही गिरा’वट आई। कृषि को छो’ड़कर इस दौरान विनिर्माण, निर्माण और सेवा समेत सभी क्षेत्रों का प्रदर्शन ख’राब रहा है। सबसे अधिक प्रभाव निर्माण उद्योग पर पड़ा है, जो 50 प्रतिशत से भी अधिक गि’रा है।

पहली तिमाही में जीडीपी की रिकॉर्ड गि’रावट पर सोश’ल मी’डिया पर शाम के बाद #R’esignN’irm’ala और 23.9% GDP ज’मकर ट्रें’ड हुआ। आम से लेकर खास ने इन है’शटैग्स के साथ ट्वीट्स कर अपनी प्रति’क्रियाएं दीं। पूर्व Congress ‘चीफ राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “GDP 24% तक गि’री। स्वतंत्र भारत के ‘इतिहास में सबसे बड़ी गि’रावट। सरकार का हर चे’तावनी को नज़रअंदाज़ करते रहना बे’ह’द दु’र्भाग्यपू’र्ण है।”

@GauravPandhi ने लिखा, “भारत की जीडीपी में -23.9% की ‘गि’रावट। मोदी है तो दुनिया में सबसे बड़ा गि’रावट मुम’किन है! यह सभी ग्रहों में किसी भी अ’र्थव्यवस्था का सबसे ख’राब प्रद’र्शन है।”

बता दें कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आं’कड़े के अनुसार सकल घ’रेलू उत्पाद (जीडीपी) में इससे पूर्व वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। सरकार ने कोरो’ना वा’यरस संक्र’मण की रोक’था’म के लिये 25 मार्च से पूरे देश में ‘लॉक’डाउन’ (बंद) लगाया था।

इसका असर अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों पर पड़ा है। विनिर्माण क्षेत्र में सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) में 2020-21 की पहली तिमाही में 39.3 प्रतिशत की गि’रावट आयी जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में इसमें 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

हालांकि, कृषि क्षेत्र में इस दौरान 3.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एक साल पहले 2019-20 की पहली तिमाही में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। निर्माण क्षेत्र में जीवीए वृद्धि में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 50.3 प्रतिशत की गि’रावट आयी जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

खनन क्षेत्र उत्पादन में 23.3 प्रतिशत की गि’रावट आयी जबकि एक साल पहले 2019-20 इसी तिमाही में 4.7 की वृद्धि हुई थी। बिजली, गैस, जल आपूर्ति और अन्य उपयोगी सेवा क्षेत्र में भी 2020-21 की पहली तिमाही में 7 प्रतिशत गि’रावट आयी जबकि एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 8.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।