बेरूत का द’र्द थमा नहीं था की आई एक और खबर, UAE में लगी भी’षण आ’ग, देखे विडियो

अजमान

संयुक्त अरब अमीरात के अजमान (UAE Ajman Market Fi’re) में फ’लों और सब्जियों के सबसे बड़े बाजार में बुधवार शाम को भीष’ण आ’ग लग गई। खलीज टाइम्स की जानकारी के मुताबिक यह आ’ग इंडस्ट्रियल एरिया में लगी है। दमकल की करीब 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आ’ग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है जबकि भ’या’नक लप’टों के बीच धुएं का काला बादल आसमान छूता दिखाई दे रहा है।

कई दुकानों को च’पेट में लिया

अजमान के सिविल डिफेंस ने लोगों से उस रास्ते पर नहीं जाने के लिए कहा है। खलीज टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि दम’कलक’र्मियों ने इलाका खाली कराके पानी और फोम डालना शुरू कर दिया है। यह आ’ग कई दुकानों को अपनी च’पेट में ले चुकी है। कम से कम 4 केंद्रों के सिविल डिफेंस ऑफिसर स्थिति पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात के अजमान में फलों और सब्जियों के सबसे बड़े बाजार में बुधवार शाम को भी’षण आ’ग लगने का मा’मला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आ’ग इंडस्ट्रियल एरिया में लगी है.

कोरोना के चलते खाली था इलाका

वहीं, द नैशनल UAE के मुताबिक घ’टना के बाद पूरे इलाके में धु’आं फैलने के कारण पास के अस्पताल को खा’ली करा लिया गया है। अभी यह पता नहीं लगाया जा सका है कि आ’ग कैसे लगी लेकिन माना जा रहा है कि एक ईरानी मंडी से शुरू हुई आ’ग, पूरे बाजार में फैल गई। हालांकि, कोरो’ना वा’यरस की महा’मा’री के चलते इलाका खाली था। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि ज्यादा लोगों की जा’न को खत’रा नहीं होगा।

आ’ग बुझाने के लिए दमकल की करीब 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आ’ग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है जबकि भ’या’नक ल’पटों के बीच धुएं का का’ला बादल आसमान छूता दिखाई दे रहा है.