पूर्वी बेंग’लुरु में मंगलवार की रात एक फेसबुक पोस्ट के लेकर हिं’सा भ’ड़’क गई. माहौल को का’बू में करने के लिए पु’लिस ने भी’ड़ पर ला’ठीचा’र्ज किया, आं’सू गै’स के गो’ले छोड़ और फाय’रिंग की. बेंगलुरु पु’लिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि पूर्वी बेंग’लुरु के डीजे हल्ली इलाके में पु’लिस की फायरिंग में तीन लोगों की मौ’त हो गई है, वहीं 60 पु’लिसक’र्मी घा’यल हैं. डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह तक क’र्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं पूरे बेंग’लुरु में धा’रा 14’4 लागू है. कमिश्नर ने कहा कि फिलहाल हालात का’बू में हैं. पु’लिस ने इस मा’मले में कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आ’रोपी भती’जे नवीन को गि’रफ्तार कर लिया है, वहीं इसके अलावा 110 अन्य लोगों को गि’रफ्तार किया गया है.
बता दें कि पुलाकेशी नगर में मंगलवार रात भी’ड़ ने थाने और कांग्रेस विधायक (Co’ngress M’LA) अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास में तो’ड़फो’ड़ की. यह घ’टना विधायक के एक क’थित संबंधी द्वारा सोशल मीडिया पर सां’प्रदा’यिक मु’द्दे से जुड़े एक पोस्ट साझा किए जाने के बाद हुई.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, ‘मैंने बेंगलु’रू के पु’लिस कमिश्नर से बात कर उन सभी दो’षियों को तुरंत गि’रफ्तार करने के लिए कहा है, जो घ’टना में शामिल थे, और जिन्होंने इसे भ’ड़काया था…हम शांति बहाल करने करने के लिए कर्नाटक सरकार को पूरा समर्थन देते हैं…’
साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं कवल बिरसैन्ड्रा में हुई हिं’सक घ’टना और उस सोश’ल मीडिया पोस्ट की भ’र्त्सना करता हूं, जिसकी वजह से भी’ड़ भ’ड़क गई… मैं क्षेत्र के हि’न्दुओं और मु’स्लिमों से विन’म्र अनुरोध करता हूं कि शांत रहें, शांति बनाए रखें, और सौहार्द से रहें…’
पुलिस कमिश्ननर कमल पंत ने एक ट्वीट में लिखा कि कि डीजे ह’ल्ली में हुई घ’टना में आ’रोपी नवीन 110 लोगों को पु’लिस पर हम’ला करने के आ’रोप में गि’रफ्तार किया गया है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने में पु’लिस का सहयोग करने को कहा है. उन्होंने बताया कि भी’ड़ ने हिं’सा में 25 गाड़ियों को आ’ग लगा दी, वहीं पु’लिस स्टेशन में रखी 200 बाइकों को भी आ’ग के हवा’ले कर दिया. हम’ले में थाना भी क्ष’तिग्रस्त हुआ है.
पुलिस ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास के निकट जमा हुए और तो’ड़फो’ड़ की तथा वहां खड़े वाहनों को क्ष’तिग्रस्त कर दिया. इसके बाद भी’ड़ ने यह सो’चकर था’ने को निशा’ना बनाया कि पु’लिस ने आ’रोपी को वहां हिरा’सत में रखा है. प्रत्यक्ष’दर्शियों ने बताया कि हिं’सा को रो’क’ने की कोशिश कर रहीं पु’लिस टीमों के वाहनों को भी भी’ड़ ने क्ष’तिग्रस्त कर दिया.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि खुद को विधायक का रिश्तेदार बताने वाले आ’रोपी ने क’थित रूप से सोश’ल मीडि’या पर एक पोस्ट साझा की, जिससे एक समुदाय के लोग भ’ड़’क उठे. विधायक ने समुदाय के लोगों से हिं’सा नहीं करने की अपील की. उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ”मैं लोगों से अपील करता हूं कि कुछ उप’द्रवियों की गल’तियों के चलते हमें हिं’सा में शामिल नहीं होना चाहिये. ल’ड़ने-झ’गड़ने की कोई जरूरत नहीं है. हम सभी भाई हैं. हम का’नून के अनुसार दो’षियों को स’जा दिलाएंगे. हम भी आपके साथ हैं. मैं अपने दोस्तों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.”