टीवी की मशहूर निर्माता और निर्देशक एकता कपूर के खिला’फ उनकी वेब सीरीज ट्रिपल एक्स में फौजियों की पत्नियों के लिए आ’पत्तिजनक दृश्य दिखाने के मामले में जयपुर में नार्थ जिले के भट्टा बस्ती थाने में एक परिवाद दर्ज करवाया गया है। इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर निवासी आंचल अवाना ने शिकायत दी है।
इस लिखित परिवाद में अवाना ने कहा है कि सो’शल मी’डिया पर एकता कपूर द्वारा बनाई गई वेबसीरीज में फौजियों की पत्नियों को लेकर अमर्या’दित दृश्य फिल्मा’ए गए है। ये सभी आ’पत्तिजनक दृश्य फौजी परिवारों की महिला’ओं की गरिमा और च’रित्र के वि’रुद्ध है और इनके परिवा’रों की गरिमा को आ’हत करने वाले है। ये दृश्य पूरी तरह से मिथ्या है। इस वेबसीरीज की वजह से दुष्प्र’चार किया जा रहा है।
परिवाद दायर करने वाली आंचल अवाना ने कहा कि वे खुद एक फौजी की पत्नी है और एकता कपूर की इस वेबसीरीज से आ’हत हुई है। ऐसे में एकता कपूर के खिला’फ का’नूनी कार्र’वाई की जाए। साथ ही इस वेबसीरिज को तुरंत प्रभाव से सोशल मीडिया से हठाई जाए, ताकि फौजी के परिवा’रों को न्याय मिल सकें। मामले में भट्टा बस्ती थानाप्रभारी का कहना है कि आंचल अवाना नाम की महिला ने एकता कपूर के खिला’फ लिखित शिकायत दी है। फिलहाल जांच के लिए परिवाद में रखा गया है।
वेबसीरिज से जुड़ा यह है पूरा मामला
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस आल्ट बालाजी के बैनर तले बनी वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स: अनसेंसर्ड 2’ में अभिनेत्री अदिति कोहली ने आर्मी ऑफिसर की पत्नी पाम का किरदार निभाया है, जो पति के ड्यूटी पर जाते ही ब्वॉ’यफ्रेंड रिबू मेहरा को घर बुलाती है। पाम रिबू को अपने पति की यूनिफॉर्म पहनाकर उसके साथ इं’टिमेट होती है।
एकता की मानें तो माफी मांगने में कोई हिचक नहीं
एकता की मानें तो वे व्यक्तिगत तौर पर इंडियन आर्मी का बहुत सम्मान करती हैं और उन्हें सेना के ऑफिसर और उनकी पत्नियों से मा’फी मांगने में कोई हिचक नहीं है।
साथ ही वे अपनी वेब सीरीज में आर्मी से संबंधित किरदार रखे जाने को गल’त भी मानती हैं। वे कहती हैं, “विवादित सीन के लिए माफी मांगना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। मामूली सी बात है। सीन शो से हटाए जा चुके है।
साभार: भास्कर