दुबई में भारतीय कारोबारी ने जीती 7.5 करोड़ रूपये की लॉटरी

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में आयोजित लॉटरी ड्रा में केरल के राजन कुरियन ने 10 लाख डॉलर (करीब 7.5 करोड़ रुपये) की रकम जीती है। ड्यूटी फ्री लॉटरी प्रतियोगिता में राजन ने यह भाग्यशाली टिकट ऑनलाइन खरीदी थी। 43 वर्षीय राजन निर्माण क्षेत्र में कारोबार करते हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इतनी बड़ी राशि जीतने पर राजन ने आयोजकों का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा कि जीती गई रकम में से एक हिस्सा वह कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों की सहायता में लगाएंगे। बची रकम राजन महामारी के कारण प्रभावित अपने कारोबार को दुरुस्त करने में लगाएंगे।

बुधवार को घोषित ड्यूटी फ्री लॉटरी के विजेताओं में एक और भारतीय का नाम शामिल है। दुबई में नौकरी करने वाले 57 वर्षीय सैयद हैदर अब्दुल्ला ने लॉटरी में एक बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल जीती है। उन्होंने भी अपना टिकट ऑनलाइन खरीदा था।

दुबई में भारतीय दुकानदार की निकली लॉटरी, लक्जरी QX50 कार के साथ मिले 38 लाख रुपये

इससे 4 महीने पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय नागरिक की एक ही झटके में किस्मत बदल गई। दुबई शहर में दुकान चलाने वाले श्रीजीत ने बड़ी लॉटरी जीती है। इसके तहत उन्हें दो लाख दिरहम (करीब 38 लाख रुपये) के नकद ईनाम के साथ लक्जरी कार इनफिनिटी क्यूएक्स50 (Infiniti QX50) भी मिली है।

हर साल लॉटरी टीकट खरीदते थे श्रीजीत

श्रीजीत पिछले दस वर्षो से इनफिनिटी लॉटरी का टिकट आजमा रहे थे। इस वर्ष के विजेता के रूप में अपना नाम सुनते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इसे सपना सच होना बताया। दुबई शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान हर साल श्रीजीत लॉटरी खरीदते थे। इसके एक टिकट की कीमत 200 दिरहम (करीब 3,870 रुपये) थी।

अब मेरे सारे सपने पूरे हो जाएंगे 

श्रीजीत ने लॉटरी जीतने के बाद श्रीजीत ने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मैं पिछले 10 सालों से हर साल इस उम्मीद में एक लॉटरी टिकट खरीद रहा था कि कभी न कभी किस्मत साथ दे देगी। इस इनाम का मेरे जीवन में बड़ा महत्व है और अब मुझे लगता है कि मेरा सपना पूरा हो जाएगा।’ उन्होंने बताया कि मेरे दो लड़के हैं और तीसरा बच्चा भी होने वाला है। इस पैसे मैं अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित कर सकूंगा।