दुबई की राजकुमारी हिन्दा अल कासिमी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में हैं। सोशल मीडिया पर लगातार इस्लामो’फोबिक ट्वीट्स के खिलाफ आवाज रही है।
इस कुछ दिन पहले राजकुमारी ने ट्वीटर पर ओवैसी बन्धुओं के बारे में सवाल करते हुए पूछा है कि कौन है ओवैसी भाई ? जिसके बाद से सैकड़ों यूजर्स राजकुमारी को ओवैसी के बारे में बताया है और उन्हें मज़लूम और बेबस लोगो की निडर आवाज़ बताया है,
Who are the Owaisi brothers ?
— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) May 2, 2020
ओवैसी के बारे में राजकुमारी द्वारा दिखाई गई रूचि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसके बाद उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के बारे में गूगल किया और ट्विटर पर उनको फालो किया
Only fearless voice fighting for the cause of oppressed in parliament and Assembly democratically and have guts to raise truth Infront of 100s of opponents without any fear are called owaisi brothers!!@asadowaisi @imAkbarOwaisi
— §umaiya khan (@pathan_sumaya) May 2, 2020
बता दें की राजकुमारी हेंद UAE में ही पैदा हुईं हैं और उनके पिता डॉक्टर जबकि मां स्कूल में प्रिंसिपल थीं। गांधीजी के नाम से राजकुमारी ने ट्विटर पर जो कहा वो असल में उनके नहीं मशहूर फिल्म गांधी का डायलॉग है। फिल्म के बाद ये डायलॉग गांधीजी की कही मशहूर बात के रूप में मशहूर हो गया।
I followed him
— Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) May 3, 2020
आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कई लोग कोरो’ना सं’क्रमण को समुदाय विशेष से जोड़कर सां’प्रदायिक टिप्पणियां कर नफरत फैला रहे हैं। ऐसे ही एक ट्विटर यूजर सौरभ उपाध्याय ने तबलीगी जमात के लोगों को भारत में को’रोना फैलाने का जिम्मेदार बताते हुए विशेष समुदाय पर अभद्र टिप्पणी की थी।
सौरभ ने दावा किया कि दुबई शहर को हिंदुओं ने बनाया है और विशेष समुदाय ने उसे हड़प लिया। बाद में सौरभ का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
प्रिसेंस हेंद अल कासिमी ने इस ट्वीट का करारा जवाब देते रीट्वीट में लिखा कि UAE में इस तरह का व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। हेट स्पीच के खिलाफ अभियान चलाने वाली राजकुमारी ने लिखा, ‘घृणा फैलाने वाली बातें न’रसंहा’र की शुरुआत है।
महात्मा गांधी ने एक बार कहा था, आंख के बदले आंख लेने से दुनिया अंधी हो जाएगी। हमें अपने खूनी इतिहास से सबक लेना चाहिए। हमें यह समझना होगा कि मौत से मौत पैदा होती है और प्यार से प्यार का जन्म होता है। समृद्धि की शुरुआत भी शांति से होती है।’