राजनीति में उतरने की अटकलों पर बोले डॉ क’फील – मैं एक डॉक्टर हूँ और ….

हाल ही में जे’ल से रि’हा होने वाले डॉक्टर क’फी’ल खा’न ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की खबरों का खं’डन करते हुए कहा कि वे अपने डॉक्टरी के पेशे में ही बने रहना चाहते हैं.

राजस्थान में मौजूद क’फी’ल खा’न ने पी’टी’आई न्यूज एजेंसी को फोन पर बताया कि वह किसी भी राज’नी’तिक दल में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा, “मैं एक डॉक्टर हूं और वही रहना चाहूंगा.” साथ ही उन्होंने बिहार के बा’ढ़ ग्र’स्त इलाकों में जा कर पी’ड़ित लोगों की मदद करने की इच्छा भी जताई.

उन्होंने कहा कि जब 1 सितंबर को इलाहाबाद हा’ई को’र्ट के आदेश के बाद भी उनकी रि’हाई में देरी हुई थी, तो उन्हें लगा कि उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें फिर से किसी मा’मले में फं’साने की तैयारी कर रही है.

“मानवता के आधार पर प्रियंका गांधी ने की मेरी मदद”

उन्होंने कहा, “इस आ’शंका के चलते कि मुझे उत्तर प्रदेश सर’कार द्वारा किसी अन्य मा’मले में फं’साया जा सकता है, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मानवता के आधार पर मेरी मदद की थी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं मैं कांग्रेस में शामिल होने जा रहा हूं.”

डॉ. खान ने कहा कि प्रियंका गांधी के साथ राजनीति के संबंध में उनकी कोई च’र्चा नहीं हुई और न ही उन्हें किसी कांग्रेस नेता ने ऐसा करने को कहा है. उन्होंने बताया, “जैसा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और मथुरा से भरतपुर की दूरी केवल 20 मिनट की है. इसलिए प्रियंका गांधी ने मुझे भरतपुर आने का प्रस्ताव दिया था.”क’फील खा’न ने प्रयिंका गांधी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी वजह से ही मुझे राजस्थान में सु’र’क्षा मिली है.

सीएम यो’गी को पत्र लिखकर की ब’हाल करने की अपील

डॉ. क’फील खा’न ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है, जिसमें उनसे गोर’खपुर मेडिकल कॉलेज में अपने प’द पर बहाल करने का आग्र’ह किया गया है, ताकि वे फिर से लोगों की सेवा कर सकें.

मालूम हो कि इलाहाबाद हाई को’र्ट की तरफ से क’फी’ल खा’न पर लगे राष्ट्री’य सुर’क्षा का’नून (एनएसए) ह’टाने के बाद उन्हें हाल ही में मथुरा जे’ल से रि’हा किया गया था. अदा’ल’त ने उनकी तत्काल रि’हाई का आ’देश देते हुए कहा था कि अली’गढ़ मु’स्लिम विश्व’विद्या’लय (एएमयू) में उनका भाषण न’फ’रत या हिं’सा को ब’ढ़ावा नहीं देता है, बल्कि राष्ट्रीय अ’खं’डता का आ’ह्वान करता है.