राजधानी दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के एक डॉक्टर की कोरो’ना संक्र’मण से मौ’त हो गई है। डॉक्टर अशीम गुप्ता साकेत के मैक्स अस्पताल के ICU में भ’र्ती थे, जहां शनिवार को उनका नि’धन हो गया। ड्यूटी के दौरान कोरोना की च’पेट में आए डॉक्टर एनैस्थिसिया विभाग में तैनात थे।
भारत में कोरोना वायरस से हर दिन रिकॉर्ड तो’ड़ मामले सामने आ रहे है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरो’ना से सं’क्रमण के 19906 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 410 संक्रमितों की जान’ गई है। दिल्ली में कोरो’ना का सं’क्रमण तेजी से पैर तेजी से पसार रहा है।
यहां शनिवार तक कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 80 के पार जा चुकी है। मामलों की रफ़्तार को देखते हुए जल्द ही यह आंकड़ा एक लाख को पार कर जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के निषिद्ध क्षेत्रों का पुन: आकलन करने के बाद ऐसे क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 417 हो गई है।
इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 को फैलने से रोकने की बड़ी कवायद के तहत अब तक करीब 2.45 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। केंद्र के निर्देशों के बाद निषिद्ध क्षेत्रों को लेकर समीक्षा की जा रही है। कुछ जिलों में समीक्षा का काम अभी पूरा नहीं हुआ है तथा ऐसे क्षेत्रों की संख्या और बढ़ सकती है।
वहीं, शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने करो’ना वाय’रस के खिला’फ जबरदस्त जं’ग छेड़ रखी है. हम पांच हथि’या’रों से कोरो’ना वाय’रस से लड़ रहे हैं.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने, टेस्टिंग और आइसोलेशन, ऑक्सीमीटर और प्लाज्मा थेरेपी व सर्वे और स्क्रीनिंग जैसे हथि’या’रों से हम कोरो’ना से जं’ग लड़ रहे हैं.