भारत पर टिकी सबकी नज़र, दवा के बाद अब DGCI ने दिया ये अप्रूवल

समग्र दुनिया फिलहाल कोरोना की वै’क्सीन खोजने में लगी है, ऐसे में भारत ने इस दिशा में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना को मा’त देने के लिए दवा मार्केट में लॉन्च किया है। एक दिन पहले दवा के तौर पर टैब्लेट सा’मने आने के बाद अब कोरोना का इन्जेक्शन भी मार्केट में आया है। इस इन्जेक्शन को भी भारत सरकार ने स्वीकृति दी है। ऐसे में अब जल्द ही भारत से कोरोना का ड’र दूर भाग जाएगा।

कोरोना की दवा

कोरोना की यह दवा ड्र’ग फार्मा कंपनी हेटरो ग्रुप ने बनाई है। हेटरो ने रविवार को कहा था कि कोविड-19 की उपचार हेतु इन्वेस्टिगेशनल एन्टी वायरल ड्र’ग रेमडेसिवीर को लॉन्च करने जा रही है। जिसके लिए कंपनी को ड्र’ग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के पास से अप्रुवल मिल चुका है। यह दवा भारत में कोविफोर नाम से बेची जाएगी। एक दिन पहले ही ग्लेनमार्क की फेबिफ्लु नाम से दवा बाजार में आई है।

कोविफोर के तौर पर बाजार में मिलेगी

कंपनी की जानकारी के अनुसार डीजीसीआई ने कोरोना के सं’दिग्ध और कन्फर्म रोगियों की उपचार में इस दवा के उपयोग की स्वीकृति दी है। गं’भीर तौर पर बीमार रोगियों को भी यह दवा दी जा सकेगी। भारत में कोरोना की गं’भीर परिस्थिति को देखते हुए कोविफोर को अप्रुवल गेमचेंजर साबित होगा। कारण कि उसके क्लिनिकल आउटकम पॉजिटिव रहे हैं। हेटरों के दावे कहते हैं कि वह देशभर में रो’गियों को यह दवा उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।

टैब्लेट के बाद इन्जेक्शन आया मार्केट में

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोविड-19 के लिए फेविपिराविर का फेबिफ्लु के नाम से दवा मार्केट में लाया है। 34 टैब्लेट की एक स्ट्रिप 3500 रुपए में मिलती है अर्थात कि एक टैब्लेट का भाव लगभग 103 रुपए है। यह दवा कोविड-19 के हल्के लक्ष’णोंवाले रोगियों के लिए कारगर साबित होगा। इस टैब्लेट से रोगियों की कोशिकाएं गतिविधि करती हैं तथा वायरस का लोड कम करके उसे और अधिक बढऩे से रोकती है। इस दवा का उपयोग सं’क्रमण के शुरुआती स्टेज में करने से अच्छे परिणाम मिलते हैं।

भारत में कोविड के 4 लाख के’स पार

बता दें देशभर में कोरोना के रोगियों की संख्या 4 लाख से भी अधिक हो गई है। अच्छी बात तो यह है कि रिकवर हुए रोगियों की संख्या एक्टिव केस की तुलना में बहुत अधिक है। देश में फिलहाल 1,69,451 एक्टिव केस हैं, जबकि 2.22 लाख लोग इस वायरस से संपूर्ण तौर पर मुक्त होकर स्वस्थ हो गए हैं। इस वायरस के कारण अभी तक 13,254 लोगों की जा’नें गई हैं।