देश में आज से कई जगहों पर खुले धार्मिक स्थल, उलेमाओ ने जारी किये ये निर्देश

आज से सभी धार्मिक स्थल खुल रहे हैं। ऐसे में मस्जिदों में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए मस्जिद इंतेजामिया और उलेमा नमाजियों को बता रहे हैं। ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन डॉ इमाम उमैर इलियासी ने भी विडियो जारी कर देशभर के इमामों से अपील की है कि वे मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखें।

इसको लेकर इमाम इलियासी ने गाइडलाइन भी जारी की है। गाइडलाइंस में इमाम इलियासी ने नमाजियों से इन सब चीजों पर अमल करने की अपील की है।

घर से वजू करके मस्जिद में आएं

मस्जिद के टॉइलट और वजूखाना के इस्तेमाल से बचें

जरूरत पड़ने पर मस्जिद के वजूखाना में रखे साबुन या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें

सफों में मुनासिब दूरी का खयाल रखें

मास्क लगाकर ही मस्जिद आएं, नमाज पढ़ते समय भी इसे लगाए रखें

मस्जिद में रखीं टोपी, तस्बीह का इस्तेमाल न करें

नमाज के लिए घर से अपनी जा-नमाज लेकर आएं

मस्जिदों में फर्ज नमाज अलावा बाकी नमाजें घर पर अदा करें

65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर पर ही नमाज पढ़ें

अगर आपको या घर में किसी को खांसी या बुखार है तो मस्जिद न आएं

मस्जिद में दाखिल और निकलते समय दूरी का खयाल रखें

मस्जिद को साफ रखें, मस्जिद की दीवारों, दरवाजों, बिजली के बोर्ड बगैरह छूने से परहेज करें

नमाज जुमा में सफों में मुनासिब दूरी कायम करने के लिए जरूरत पड़ने पर दो जमाअतें की जा सकती हैं