दानिश के नि’धन पर यूएन और यूएसए ने जताया शोक लेकिन पीएम मोदी ने नहीं, तो वरिष्ठ पत्रकार बोले: ‘अगर वो दिनेश होता तो…’

अफगानिस्तान में जं’ग कवर करने गये भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की जा’न चली गयी. शुक्रवार को तालि’बानी ल’ड़ाकों ने उनकी ह’त्या कर दी. सिद्दीकी अफगान सै’निकों के साथ उनके काफिले में चल रहे थे. दानिश के मौ’त की खबर की पु’ष्टि होने की बाद लोग सोशल मीडिया पर श्रद्धां’जलि देते दिखे.

वरिष्ठ पत्रकारों से लेकर बुद्धिजिवि वर्ग तक उसमें शामिल थे. अफगानिस्तान में भारत के राजदूत ने भी ट्वीट कर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्रकार दानिश के लिए ट्वीट नहीं करने पर निशा’ने पर लिया है.

छाया पत्रकार दानिश की मौत अफगानिस्तान में तालि’बानी हम’ले में हो गयी. उनकी मौ’त के बाद पीएम मोदी की तरफ से कोइ ट्वीट नहीं आया. ये बात तेजप्रताप को सही नहीं लगी और उन्होंने पीएम मोदी के उपर अपना सारा गुस्सा निकाला.

तेजप्रताप ने शुक्रवार देर शाम ट्वीट करके बिना नाम लिये पीएम मोदी को निशा’ने पर लिया.

तेजप्रताप क्रिकेटर्स के लिए ट्वीट करने और पत्रकार की मौ’त पर संवेदना नहीं जताने से ना’राज दिखे. और सारी मर्यादाएं लांघते हुए उन्होंने पीएम पर नि’शाना साधा. उन्होंने पीएम पर क्रिकेटरों की मोच पर दनादन ट्वीट करने और भारतीय पत्रकार की मौ’त पर संवेदना के शब्द नहीं निकालने का आरो’प लगाया. बता दें कि दानिश सिद्दीकी समाचार एजेंसी रायटर के लिए काम करते थे. पिछले कई दिनों से वह अफगानिस्तान में छि’ड़े सं’घर्ष को कवर कर रहे थे.

वहीं प्रधानमंत्री की ख़ामोशी पर पत्रकार अजीत अंजुम ने लिखा- “अगर वो दिनेश होता तो मोदी से लेकर नड्डा और शाह तक श्रद्धांजलि दे रहे होते। बाकी ट्रोल्स और नफरत के पुतलों का क्या कहना। ज़’हर जिनके भीतर है, वो ऐ’सी मौ’तों पर भी निक’लता है”

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अफगान से’ना और तालि’बानी ल’ड़ाकों के बीच जं’ग छि’ड़ गया है. कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में अफगान ब’ल और तालि’बानी ल’ड़ाके आ’मने-सामने हैं. यह जिला पाकिस्तानी सीमा से स’टा हुआ है. इसे कवर करने दानिश भी गये थे और अफगान से’ना के काफिले के साथ थे.दानिश वहां की अपडेट ट्वीटर के जरिये लगातार दे रहे थे.

सोशल मीडिया पर दानिश की खिंची गयी फोटो काफी वा’यरल हो रही हैं. सीएए प्रो’टेस्ट से लेकर कोरोनाकाल तक में उन्होंने कई फोटो खींचे जो चर्चे में रहा. उनकी खींची तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर दो ध’ड़ा सक्रिय है.

एक खेमा उनकी तस्वीरों को हकीकत से रूबरू कराने वाली बताते हैं तो दूसरा खेमा उनकी खींची तस्वीरों को लेकर नारा’जगी भी जाहिर कर रहे हैं. उनका आ’रोप है कि दानिश की तस्वीरों ने विश्व पटल पर देश को बद’नाम कराया है. इन विवा’दों के बीच तेजप्रताप ने पीएम मोदी के द्वारा ट्वीट नहीं किये जाने को मुद्दा बनाया और उनपर हम’ला बोला है.