अफगानिस्तान में जं’ग कवर करने गये भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की जा’न चली गयी. शुक्रवार को तालि’बानी ल’ड़ाकों ने उनकी ह’त्या कर दी. सिद्दीकी अफगान सै’निकों के साथ उनके काफिले में चल रहे थे. दानिश के मौ’त की खबर की पु’ष्टि होने की बाद लोग सोशल मीडिया पर श्रद्धां’जलि देते दिखे.
वरिष्ठ पत्रकारों से लेकर बुद्धिजिवि वर्ग तक उसमें शामिल थे. अफगानिस्तान में भारत के राजदूत ने भी ट्वीट कर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्रकार दानिश के लिए ट्वीट नहीं करने पर निशा’ने पर लिया है.
छाया पत्रकार दानिश की मौत अफगानिस्तान में तालि’बानी हम’ले में हो गयी. उनकी मौ’त के बाद पीएम मोदी की तरफ से कोइ ट्वीट नहीं आया. ये बात तेजप्रताप को सही नहीं लगी और उन्होंने पीएम मोदी के उपर अपना सारा गुस्सा निकाला.
तेजप्रताप ने शुक्रवार देर शाम ट्वीट करके बिना नाम लिये पीएम मोदी को निशा’ने पर लिया.
तेजप्रताप क्रिकेटर्स के लिए ट्वीट करने और पत्रकार की मौ’त पर संवेदना नहीं जताने से ना’राज दिखे. और सारी मर्यादाएं लांघते हुए उन्होंने पीएम पर नि’शाना साधा. उन्होंने पीएम पर क्रिकेटरों की मोच पर दनादन ट्वीट करने और भारतीय पत्रकार की मौ’त पर संवेदना के शब्द नहीं निकालने का आरो’प लगाया. बता दें कि दानिश सिद्दीकी समाचार एजेंसी रायटर के लिए काम करते थे. पिछले कई दिनों से वह अफगानिस्तान में छि’ड़े सं’घर्ष को कवर कर रहे थे.
क्रिकेटर्स के पैर में मोंच आने पर दनादन ट्वीट करने वाले नौटंकीबाज प्रधान के मुँह से देश के एक बहादुर पत्रकार के शहादत पर संवेदना के एक शब्द नहीं निकले। नीचता की सारी सीमाएं इस व्यक्ति के पास आकर खत्म हो जाती है।
Rest In Peace #DanishSiddiqui 🙏🏽
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 16, 2021
वहीं प्रधानमंत्री की ख़ामोशी पर पत्रकार अजीत अंजुम ने लिखा- “अगर वो दिनेश होता तो मोदी से लेकर नड्डा और शाह तक श्रद्धांजलि दे रहे होते। बाकी ट्रोल्स और नफरत के पुतलों का क्या कहना। ज़’हर जिनके भीतर है, वो ऐ’सी मौ’तों पर भी निक’लता है”
सही कहा
अगर वो दिनेश होता तो मोदी से लेकर नड्डा और शाह तक श्रद्धांजलि दे रहे होते ..
बाकी ट्रोल्स और नफरत के पुतलों का क्या कहना …
ज़हर जिनके भीतर है , वो ऐसी मौतों पर भी निकलता है .. https://t.co/AYM2xij2pu— Ajit Anjum (@ajitanjum) July 16, 2021
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अफगान से’ना और तालि’बानी ल’ड़ाकों के बीच जं’ग छि’ड़ गया है. कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में अफगान ब’ल और तालि’बानी ल’ड़ाके आ’मने-सामने हैं. यह जिला पाकिस्तानी सीमा से स’टा हुआ है. इसे कवर करने दानिश भी गये थे और अफगान से’ना के काफिले के साथ थे.दानिश वहां की अपडेट ट्वीटर के जरिये लगातार दे रहे थे.
सोशल मीडिया पर दानिश की खिंची गयी फोटो काफी वा’यरल हो रही हैं. सीएए प्रो’टेस्ट से लेकर कोरोनाकाल तक में उन्होंने कई फोटो खींचे जो चर्चे में रहा. उनकी खींची तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर दो ध’ड़ा सक्रिय है.
The Humvee in which I was travelling with other special forces was also targeted by at least 3 RPG rounds and other weapons. I was lucky to be safe and capture the visual of one of the rockets hitting the armour plate overhead. pic.twitter.com/wipJmmtupp
— Danish Siddiqui (@dansiddiqui) July 13, 2021
एक खेमा उनकी तस्वीरों को हकीकत से रूबरू कराने वाली बताते हैं तो दूसरा खेमा उनकी खींची तस्वीरों को लेकर नारा’जगी भी जाहिर कर रहे हैं. उनका आ’रोप है कि दानिश की तस्वीरों ने विश्व पटल पर देश को बद’नाम कराया है. इन विवा’दों के बीच तेजप्रताप ने पीएम मोदी के द्वारा ट्वीट नहीं किये जाने को मुद्दा बनाया और उनपर हम’ला बोला है.