आयकर विभाग ने कर चोरी के आरो’पों में मीडिया ग्रुप दैनिक भास्कर के विभिन्न शहरों में स्थित परिसरों पर गुरुवार को छा’पे मा’रे। ऐसे में सोशल मीडिया पर मा’मले की खूब चर्चा हो रही है। इस मा’मले में गीतकार जावेद अख्तर भी कूद प’ड़े और उन्होंने भी एक ट्वीट किया। अपनी पोस्ट में जावेद अख्तर ने दैनिक भास्कर के सपोर्ट में लिखा कि ‘दैनिक भास्कर किसी के आगे नहीं झुका। छा’पे से आश्चर्य नहीं।’
सरकार पर तं’ज क’सते हुए जावेद अख्तर ने कहा- ‘दैनिक भास्कर का देश में बड़े स्तर पर सर्कुलेशन है। दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी सर्कुलेशन है। वे अपनी ऑब्जेक्टिव रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इस छापे से मुझे बिलकुल भी आश्चर्य नहीं।’ जावेद अख्तर के इस पोस्ट पर लोगों के भी ढे’रों रिएक्शन आने शुरू हो गए।
दुर्गेश नाम के यूजर जावेद अख्तर के पोस्ट को देख कर बोले-‘क्या बात कर रहे हैं आप? आप सरकार पर भरोसा नहीं करते? ये उनकी जिम्मेदारी है, रेड करना चेक करना बैलेंस करना। हां हालांकि हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ये एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम करें।’ तेजस शाह नाम के शख्स ने कहा- ‘इसमें इतनी है’रानी वाली क्या बात है? अच्छी सर्कुलेशन क्या उन्हें ऐसा करने के लिए कहती है? आप हर चीज को राजनीति से क्यों जोड़ते हैं?’
Dainik Bhaskar has the highest circulation in India n . third highest in the world . Known for its objective reporting it has never pandered to any govt Cong or BJP. Not surprising their offices are raided by IT .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) July 23, 2021
एक यूजर बोला- ‘आपका उद्देश्य सीधा क्यों नहीं हो सकता। मुझे उम्मीद है कि आप भास्कर ग्रुप के सीए नहीं हैं, इसलिए उन्हें जांच से गु’जरने दें और अगर कुछ भी गलत नहीं हुआ है तो वे साफ बाहर आ जाएंगे। बेस्ट अखबार का तर्क देना और उसके आधार पर प्रभावित करने की कोशिश करना, ये ठीक नहीं है।’
राहुलेंद्र नाम के शख्स ने कहा- ‘अच्छा तो मतलब उनको टेक्स चोरी करने का अधिकार मिल गया क्या? कोई भी कानून से बढ़कर नहीं होता।’ सैम नाम के यूजर बोले- अपना अपना टैक्स ई’मानदारी के साथ दो, सब ठीक रहेगा। कड़वी दवा नाम के अकाउंट से एक कमेंट आया- राज कुंद्रा के बार में आप कुछ नहीं कहेंगे? साकेत राज नाम के शख्स ने जावेद अख्तर के लिए कहा- ‘दैनिक भास्कर के ऑफीशियल स्पोक्सपर्सन!’