यूपी : योगी राज में कोरोना के नाम पर घो’टाले, 2800 रुपये की किट को दोगुना दामों में ख़रीदा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में को’विड-19 किट और सफाई कर्मी किट में घो’टाले का मा’मला सामने आया है. यहां भाजपा नेता रामपाल सिंह पुंडीर ने जिला पंचायत राज अधिकारी पर गं’भीर आ’रोप लगाए हैं. उनका कहना है कि यह माम’ला बहुत ही गं’भीर है. इस प्रदेश के अंदर प्रदेश के अफस’रों ने योगी सरकार को ब’दनाम करने के लिए एक बहुत बड़ा घो’टाला किया है.

मंगलवार को भेजी गई चिट्ठी में विधायक देवमणि द्विवेदी ने लिखा है कि सीएम से शि’का’यत के बाद डीएम सुलतानपुर ने उन्हें झू’ठा साबित करने का प्रयास किया। विधायक ने यह भी कहा कि भ्र’ष्टाचा’र की शि’कायत के बावजूद जिलाधिकारी ने भुगतान पर कोई रो’क नहीं लगाई। ऐसे में उनकी मं’शा सं’दिग्ध है।

भाजपा नेता का कहना है कि सहारनपुर में भी कोरो’ना कि’ट में घो’टाला हुआ है. उन्होंने कहा है कि जिला पंचायत अधिकारी ने अपने से बड़े अधिकारियों की सां’ठगां’ठ से योगी जी को ब’दनाम करने के लिए ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव से 5200 रुपए को’विड-19 किट के नाम पर लिए हैं.

सफाई किट के लिए 4901 रुपये की वसूली

भाजपा नेता ने कहा कि अधिकारियों ने सफाई कर्मी किट के लिए 4901 रुपये वसूले हैं. भाजपा नेता ने कहा कि दोनों फर्म फ’र्जी हैं. एक फर्म का नाम इन्होंने न’नौता में दिया है, जिसके इन्होंने बि’ल लगाए हैं. उसका बैंक अकाउंट मुजफ्फरनगर में है. वहीं, दूसरी फर्म का नाम इन्होंने सहारनपुर स्थित हकीकत नगर में दिखाया है. उसका खाता भी वहीं पर है.

किट नहीं पहुंची

भाजपा नेता ने कहा कि दोनों प्रकार की किट ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के पास नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव को ड’रा ध’मका’कर पैसा व’सूला गया है, जिसमें बहुत बड़ा घो’टाला किया गया है.

9950 रुपये में खरीदी गई कोरो’ना किट

उन्होंने आ’रोप लगाया कि ग्राम पंचायतों में शासनादेश है कि 2800 रुपये में किट खरीदी जाए लेकिन इसके स्थान पर डीएम ने 9950 रुपये में यह किट खरीदने के गांव की पंचायतों पर द’बाव बनाया। किट आपूर्ति करने वाली फर्म को डों’गल लगवाकर भु’गतान भी करा दिया गया।

बता दें कि कोरो’ना किट में खरीद के भ्र’ष्टाचा’र के मा’मले में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद ने अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को पत्र लिखकर मामले की जां’च कराकर आख्या उपलब्ध कराने को कहा है।

सुल्तानपुर के लंभुआ से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आ’रोप लगाया था कि डीएम सी इंदुमति ने ऑक्सीमीटर और आईआर थर्मामीटर की किट खरीद में भ्र’ष्टाचा’र किया है।