राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के अजय झा नाम के एक पत्रकार का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वो उनके और उनके जैसे देश में बहुत से लोगों का दुख साझा कर रहे हैं.
जो वीडियो राहुल गांधी ने शेयर किया है, उसमें अजय झा बता रहे हैं कि उनके परिवार में हर कोई कोरोना से संक्रमित हो चुका है और दो लोगों की मौ’त भी हो चुकी है. झा कह रहे हैं कि उनके परिवार को मदद की जरूरत है.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर झा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अजय जैसे देश के मेरे लाखों भाई-बहनों के साथ हम उनका दुख साझा कर रहे हैं. हम आपको बचाने के लिए सबकुछ करेंगे. हम इस महामारी से साथ मिलकर उबर जाएंगे.’
For the millions of my sisters and brothers like Ajay, we share your pain. We will do everything to protect you.
We will overcome this together. #SpeakUpDelhi pic.twitter.com/gO6mWD1F5h
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 9, 2020
होम क्वारंटीन में रह रहे अजय झा दो बच्चियों के पिता हैं. उन्होंने वीडियो में बताया कि उनके परिवार में एक सदस्य की मौ’त हो जाने के काफी वक्त बाद अथॉरिटी की ओर से श’व उठाया गया.
अपनी दुखभरी आपबीती सुनाते हुए झा कह रहे हैं, ‘मेरे घर में सभी लोग वायरस से संक्रमित हैं- मेरी पत्नी, मेरी दो बेटियां. पिछले 10 दिनों में दो सदस्यों की मौ’त हो गई है. मेरी पत्नी के पिता की दो दिन पहले ही ‘मौत हुई है. उनकी मां का भी इसी घर में निध’न हुआ है. बॉडी को काफी वक्त तक घर में ही रखना पड़ा क्योंकि अथॉरिटी मदद मांगने के बहुत बाद आई.’
झा ने दिल्ली सरकार पर भी हम’ला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सबकुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. झा वीडियो में कह रहे हैं, ‘सब लोग बस जिम्मेदारी टाल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार दावे कर रही है कि वो सबकुछ कर रहे हैं लेकिन असल में कुछ भी नहीं किया जा रहा है.
सबकुछ भगवान की म’र्जी पर छोड़ दिया गया है. मैं और मेरा परिवार बहुत मुश्किल में हैं. अगर कोई मदद कर सकता है तो- मेरी 9 और 5 साल की दो छोटी बच्चियां हैं. मेरी पत्नी पूरी तरह से टूट चुकी हैं. मैं हिम्मत रख रहा हूं लेकिन मुझे मदद की जरूरत है. इलाज की जरूरत है.’
बता दें कि दिल्ली में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. मंगलवार को ही दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से कहा गया है कि दिल्ली में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है और जितने भी मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 50 फीसदी मामलों में संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चल रहा है, ऐसे में ये साफ है कि कम्यूनिटी स्प्रेड हो रहा है.
वहीं डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के साथ बैठक के बाद उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 12.6 की दोगुनी गति से केस बढ़ रहे हैं. अगर ऐसा ही रहा तो जुलाई के अंत तक दिल्ली में कोविड-19 के साढ़े पांच लाख केस हो जाएंग और इस तरह दिल्ली को कम से कम 80,000 बेड की जरूरत होगी.