मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कांग्रेस का वार : भाषण कम दीजिये और एक्शन ……

कोरोना संकट के बीच अनलॉक 2 शुरू होने जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन किया। जिसको लेकर अब कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशा’ना सा’धा है। कांग्रेस ने कहा कि भाषण मत दीजिए एक्शन लीजिए।

पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कांग्रेस ने निशाना सा’धते हुए कहा कि एक सरकारी नोटिफिकेशन से पूरा काम हो जाता। कांग्रेस ने कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्र के नाम ऐसा एक और संबोधन जो कि एक सरकारी अधिसूचना हो सकता था। इसके साथ ही कांग्रेस ने ट्वीट के साथ हैशटैग लगाया #StopBhaashanTakeAction भी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही पूरे भारत में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की व्यवस्था होने जा रही है। इसके साथ ही गरीब कल्याण योजना के तहत देश के 80 करोड़ राशन कार्ड धारकों को नवंबर तक मुफ्त राशन मिलेगा। इसका सबसे बड़ा लाभ उन गरीब साथियों को मिलेगा, जो रोज़गार या दूसरी आवश्यकताओं के लिए अपना गांव छोड़कर के कहीं और जाते हैं।

राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी करते हुए उनसे कुछ सवाल पूछे और सुझाव दिये। इस वीडियो में उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान, गरीब, मजदूर और मध्यवर्ग पर आर्थिक हुई आर्थिक चो’ट समेत कई मुद्दों पर निशा’ना सा’धा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश की जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कोरो’ना वाय’रस और लॉकडाउन में छू’ट पर विस्तार से बात की. हालांकि कया’स लगाए जा रहे थे कि प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन में भारत-ची’न त’नाव पर भी कुछ बातें होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

चीन का जि’क्र न होने पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर निशा’ना सा’धा और कहा कि ची’न की आलो’चना करने वाली बात भूल जाएं, अपने राष्ट्रीय संबोधन में इसका जिक्र करने से भी ड’रते हैं. कांग्रेस ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन कोई सरकारी अधिसूचना हो सकती थी.