कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी साख मजबूत करने की तैयारी में जुट चुकी है. पार्टी आलाकमान की स्वीकृति के बाद राज्य के लिए 7 समितियों की घोषणा की गई है. इन समितियों में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है.
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से रविवार को जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यूपी के लिए घोषणापत्र समिति, संपर्क समिति (आउटरीच कमेटी), सदस्यता समिति, कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, प्रशिक्षण एवं कैडर विकास समिति, पंचायती राज चुनाव समिति और मीडिया एवं संचार परामर्श समिति के गठन को स्वीकृति प्रदान की.
पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पीएल पुनिया को घोषणापत्र में जगह दी गई है. इसके अलावा प्रमोद तिवारी को संपर्क समिति, अनुग्रह नारायण सिंह को सदस्यता समिति, नूर बानो को कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, राजेश मिश्रा को पंचायती राज समिति और राशिद अलवी को मीडिया एवं संचार परामर्श समिति में शामिल किया गया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और राज बब्बर किसी भी समिति में शामिल नहीं हैं. दूसरी तरफ, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री और पूर्व एमएलसी नसीब पठान ( दोनों नेता पत्र विवाद में थे) को समिति में जगह दी गई है.
कौन-कौन हैं समितियों के सदस्य?
मेनिफेस्टो निर्माण समिति-
सलमान खुर्शीद (पूर्व केंद्रीय मंत्री), पीएल पुनिया राज्यसभा सांसद, आराधना मिश्रा विधायक दल नेता, विवेक बंसल पूर्व विधायक, सुप्रिया श्रीनेत, अमिताभ दुबे.
सम्पर्क एवं ज्वाइनिंग समिति-
प्रमोद तिवारी पूर्व सांसद, प्रदीप आदित्य जैन पूर्व केंद्रीय मंत्री, गजराज सिंह पूर्व विधायक, नसीमुद्दीन सिद्दकी पूर्व मंत्री, इमरान मसूद पूर्व विधायक, बालकुमार पटेल पूर्व सांसद| प्रदेश के दोनों उपाध्यक्ष पंकज मालिक और वीरेंद्र चौधरी इस समिति के पदेन सदस्य होंगे.
पंचायती राज चुनाव तैयारी समिति-
राजेश मिश्र पूर्व सांसद, ज़फर अली नकवी पूर्व सांसद, राजाराम पाल पूर्व सांसद, प्रदीप माथुर पूर्व विधायक, विनोद चतुर्वेदी पूर्व विधायक, मसूद अख्तर विधायक, अजयपाल सिंह पूर्व विधायक. इस कमेटी में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश चेयरमैन पदेन सदस्य होंगे.
मीडिया-कम्युनिकेशन सलाहकार समिति-
राशिद अल्वी पूर्व सांसद, ललितेशपति त्रिपाठी पूर्व विधायक, अखिलेश प्रताप सिंह पूर्व विधायक, सुरेन्द्र राजपूत, ओमकार सिंह, वीरेंद्र मदान.
कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति–
नूर बानो पूर्व सांसद, प्रवीण एरण पूर्व सांसद, हरेन्द्र मलिक पूर्व सांसद, जीतेन्द्र सिंह पूर्व सांसद, बालकृष्ण चौहान पूर्व सांसद, बंसीधर पहाड़िया पूर्व विधायक, रामजीयावन पूर्व विधायक,प्रीता हरित.
प्रशिक्षण एवं कैडर निर्माण समिति–
निर्मल खत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, हरेन्द्र अग्रवाल,
हनुमान त्रिपाठी, सतीश राय, डॉली शर्मा,केशवचंद्र यादव.
सदस्यता अभियान समिति-
अनुग्रह नारायण पूर्व विधायक, अजय कपूर पूर्व विधायक, बीएल खाबरी पूर्व सांसद, मोहम्मद मुकीम पूर्व सांसद, अजय राय पूर्व विधायक, कमल किशोर कमांडो पूर्व सांसद.