पाँचों राज्य के चुनाव में सीएम चन्नी से लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य तक, ये दिग्गज हारे चुनाव

यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो गए हैं. ये नतीजे कई राजनीतिक दिग्गजों के लिए निराशा लेकर आए. इस चुनाव में दो मौजूदा और पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपनी-अपनी सीट से हार का सामना करना पड़ा है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत तीन मौजूदा उपमुख्यमंत्रियों को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं कई ऐसी सीट भी हैं, जहां जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला. जानिए कौन-कौन से बड़े दिग्गज चुनाव हार गए.

उत्तर प्रदेश में कौन-कौनसे दिग्गज हारे?

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

योगी कैबिनेट से इस्तीफा देकर सपा में शामिल होने वाले धर्म सिंह सैनी

योगी कैबिनेट से इस्तीफा देकर सपा में शामिल होने वाले स्‍वामी प्रसाद मौर्य

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

गन्ना मंत्री सुरेश कुमार राणा

आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल

योगी के मंत्री सतीश महाना

सरधना से संगीत सोम हारे

नोएडा से पंखुड़ी पाठक

पंजाब में कौन-कौनसे दिग्गज हारे?

मुख्यमंत्री और सीएम उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल

पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू

वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया

लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला मानसा

उत्तराखंड में कौन-कौनसे दिग्गज हारे?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत

आप के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल

गोवा में कौन-कौनसे दिग्गज हारे?

पूर्व मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार चर्चिल अलेमाओ

उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवर

उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर

मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर