सहयोगी पार्टी के अध्यक्ष भड़के नीतीश कुमार पर, मजदूरों को लेकर कही ये बात

लॉकडाउन की वजह से कई राज्यों में फंसे प्रवासी बिहारी मजदूरों की वापसी को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने राज्य सरकार से नाराजगी दिखाते हुए बुधवार को कहा कि दूर-दराज स्थानों में फंसे बिहार आने के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों में बहुत गुस्सा है. नीतीश कुमार सरकार को जल्द से जल्द उन्हें वापस लाना चाहिए, कहीं ऐसा न हो कि सरकार उनका भरोसा खो दे.

पासवान ने बिहार सरकार पर प्रवासियों के मुद्दे पर अपने पैर खींचने का आरोप लगाया जबकि बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने अपने लोगों को बस के जरिए वापस लाना शुरू कर दिया है.

‘बहाने की गुंजाइश नहीं’

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की ओर से विशेष ट्रेनें चलाने के साथ लॉकडाउन नियमों के पालन के नाम पर ‘बहाने’ की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है.

चिराग पासवान ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘मैं एक जिम्मेदार सहयोगी (बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए का) के रूप में बोलता हूं. मैं प्रवासी श्रमिकों में काफी गुस्सा देख सकता हूं जब मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में उनकी दिक्कतों को देखता हूं. मुझे ड’र है कि उनका हमारी सरकार के प्रति भरोसा खत्म न हो जाए.’

करीब एक साल से पहले अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से पार्टी की बागडोर संभालने वाले लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख चिराग ने कुछ दिनों पहले भी आ’रोप लगाया था कि प्रवासी संक’ट पर राज्य सरकार के रिस्पांस में ‘देरी’ और ‘अपर्याप्त’ तैयारी पर आलोचना की थी.

लोकसभा चुनाव के समय पशुपति कुमार पारस मत्स्य पालन के राज्य मंत्री थे, लेकिन चुनाव के बाद, एलजेपी ने बिना किसी प्रतिनिधित्व के राज्य सरकार से हटने का फैसला किया.

लोजपा प्रमुख चिराग की ओर से लगातार हम’लों की वजह से राज्य में एनडीए सरकार की किरकिरी हो रही है. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

पीएम मोदी बोले- को’रोना के कारण बड़ी से बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हिल गई हैं

चिराग पासवान ने इससे पहले आज दिन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने अपने जमुई संसदीय क्षेत्र के प्रवासियों की दुर्दशा की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया था. जमुई के लोग देश के लगभग हर राज्य में फैले हुए हैं.

लोजपा प्रमुख चिराग ने कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र के लोग जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द ट्रेन और दूसरे माध्यमों से राज्य में वापस लाया जाए.

अपने क्षेत्र के लोगों की सकुशल वापसी को लेकर सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को दूसरी बार यह पत्र लिखा. चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से मांग की गई है कि जमुई लोकसभा क्षेत्र के जो लोग बाहर फंसे हैं उनकी बिहार वापसी होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में फंसे हुए लोगों की जल्द से जल्द जांच करवाकर ट्रेन या बस के माध्यम से उनको घरों को वापस लाया जाए. चिराग पासवान ने लिखा है कि जमुई के लोग कई राज्यों में फंसे हैं उनकी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. ऐसे हालात में हम सबको उनके लिए वहीं व्यवस्था करनी चाहिए या ऐसा नहीं कर पाने में सभी प्रवासियों को बिहार लाने के लिए पहल करनी चाहिए.