एक्टर सोनू सूद को मिला अनोखा चैलेंज, छोटी बच्ची ने विडियो शेयर कर लगाई ये गुहार

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. एक्टर लगातार लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और छात्रों की मदद कर रहे हैं. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच एक्टर सोनू सूद लोगों के मसीहा बनकर सामने आए हैं. एक्टर ने अब तक हजारों मजदूरों और छात्रों को उनके घर पहुंचाने में काफी मदद की है.

इतना ही नहीं, उन्होंने मजदूरों के खाने-पीने का भी बखूबी इंतजाम किया. ऐसे में सभी सोनू सूद की खूब तारीफ हो रही हैं. लगातार लोग ट्विटर के जरिए भी सोनू सूद से मदद मांग रहे हैं. वहीं, हाल ही में एक छोटी सी बच्ची ने एक्टर को एक अनोखा चैलेंज दे दिया है.

दरअसल, एक छोटी बच्ची ने एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) से अपनी मम्मी को नानी के घर भेजने की गुहार लगा रही है. वीडियो में छोटी बच्ची कह रही है, “पापा इंतजार करो, मैं पूछ रही हूं. सोनू अंकल, सुना है आप सब लोगों को घर भेज रहे हो? पापा पूछ रहे हैं कि आप मम्मी को नानी के घर भेज सकते हैं? प्लीज मुझे बता देना.” इस बच्ची की रिक्वेस्ट का सोनू सूद ने भी बड़ी ही समझदारी के साथ जवाब दिया.

सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए कहा, “अब यह बहुत ज्यादा चैलेंजिंग है. मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा.” सोनू सूद के इस जवाब पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बता दें, सोनू सूद पहले ऐसे एक्टर बने हैं, जो इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं. एक्टर की सराहना फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ-साथ नेता भी कर रहे हैं.