लालू के समधी ने दामाद तेज प्रताप को बताया भ’गोड़ा, कहा-कोई काम नहीं किया

लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने अपने दामाद तेज प्रताप पर हम’ला किया है। उन्होंने तेज प्रताप को भ’गो’ड़ा कहा है। इतना ही नहीं चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में तेज प्रताप के लिए कोई भी सी’ट सुरक्षित नहीं है।एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, लालू यादव का परिवार जिससे अपने लिए खत’रा महसूस करता था उनको शुरू से ही द’रकिनार करना शुरू कर दिया।

जातीय उन्माद के चलते कई लोग उनके साथ रहे लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव के बाद काफी लोगों ने उनका साथ छोड़ दिया। लोगों का समझ आ गया है कि लालू यादव ने यादवों का इस्तेमाल सिर्फ अपनी परिवार और पारिवारिक सं’पत्ति को बढ़ाने के लिए किया है।

तेज प्रताप पर निशा’ना साधते हुए उन्होंने कहा कि तेज प्रताप कहीं से भी चुनाव ल’ड़े बिहार में उनके लिए कोई भी सी’ट से’फ सीट नहीं है। हसनपुर में कोई काम नहीं किया गया, तेज प्रताप वहां कभी गए भी नहीं तो क्या लोग उन्हें माला पहनाने का काम करेंगे? कभी नहीं बल्कि लोग उन्हें बु’री तरह से ह’राने का काम करेंगे।

नीतीश कुमार की तारीफ:

चंद्रिका राय ने नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के सामने कहीं खड़े नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले 15 साल में जो काम किया है वो अभू’तपूर्व है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सूबे में न्याय व्यवस्था और बिजली पानी को लेकर काफी काम किया है।

बिहार में नीतीश कुमार के सीएम बनने से पहले सिर्फ एक ही परिवार को फायदा होता था। एयरपोर्ट से सड़क सिर्फ लालू यादव के घर तक थी और बिजली भी सिर्फ उनके घर तक ही रहती थी। उन्होंने कहा कि लालू यादव के परिवार ने अगर ईमानदारी से काम किया होता तो इन लोगों का कोई भविष्य होता लेकिन इन लोगों का भविष्य बहुत कम है। इन लोगों में शिक्षा, जानकारी की कमी है यह ड्रा’मा ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा।