केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरो’ना पॉजि’टिव पाए गए हैं. उन्होंने ये जानकारी ट्विटर पर शेयर की है. मंगलवार को कम’जोरी महसूस होने पर डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने कोरो’ना की जां’च कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
केंद्रीय मंत्री ने रिपोर्ट आने के बाद खुद को आ’इसोलेट कर लिया है. साथ ही कहा है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे साव’धान रहे और प्रोटो’कॉल का पालन करें. नितिन गडकरी 14 सितंबर को मॉनसून सत्र के पहले दिन संसद भी पहुंचे थे.
देश में कोरो’ना वा’यरस के माा’मले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। मंगलवार की रात को देश में कोरो’ना वायर’स का कुल आंकड़ा 50 लाख के पार कर गया। कोरो’ना लगातार न सिर्फ लोगों को अपना शि’कार बना रहा है बल्कि राजनेता भी इसके सं’क्रमण की च’पेट में आ रहे हैं। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कोरो’ना पॉजि’टिव पाए गए हैं। गडकरी मॉनसून सेशन के पहले दिन सोमवार को शामिल हुए थे और फ्रंट सीट पर बैठे थे।
नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा
नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कल मैं कम’जोरी महसूस कर रहा था और फिर डॉक्टर से परामर्श लिया. मेरे चेकअप के दौरान मैं कोरो’ना पॉजिटिव पाया गया. आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ मैं अभी अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.’
बता दें कि कोरो’ना काल में संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. इस खत’रनाक सं’क्रमण के मद्दे’जनर बेहद एह’तियात ब’रता जा रहा है, लेकिन अब तक दोनों सदनों के कई सांसदों की कोरो’ना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.
एम्स में भ’र्ती हैं गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार रात को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में फिर से भ’र्ती हुए हैं. इससे पहले 18 अगस्त को अमित शाह को’विड-19 से ठीक होने के बाद आगे के उपचार के लिए एम्स में भ’र्ती हुए थे. अमित शाह 12 दिनों तक अस्पताल में भ’र्ती थे. इसके बाद उन्हें 31 अगस्त को डि’स्चार्ज किया गया था.
रविवार को एम्स ने एक बयान में कहा कि जैसा कि अमित शाह को डिस्चा’र्ज के वक्त सलाह दी गई थी, उसी के मुताबिक संसद सत्र शुरू होने से पहले उन्हें संपूर्ण चेकअप के लिए एक से दो दिनों के लिए एम्स में भ’र्ती कराया गया है.