केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने CBSE बोर्ड की बची हुई विषयों की परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा कर दी है। एक ट्वीट में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि परीक्षाएं 01 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी।
बता दें कि देशव्यापी लॉकडाउन के कारण यह परीक्षाएं लंबे समय से रुकी हुई थीं। बोर्ड अब 12वीं के महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं कराने के लिए तैयार है।
01 अप्रैल को CBSE ने घोषणा की थी कि वह बचे हुए 90 विषयों में से केवल 29 महत्वपूर्ण विषयों के लिए ही परीक्षा आयोजित करेगा। 10वीं कक्षा की केवल उन परीक्षाओं को दोबारा आयोजित किया जाएगा जो उत्तर पूर्वी दिल्ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते रद्द हो गई थीं।
कक्षा 12 के लिए, व्यावसायिक अध्ययन, भूगोल, हिंदी (कोर), हिंदी (वैकल्पिक), गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान (न्यू), सूचना अभ्यास, सूचना अभ्यास (न्यू), सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी के पेपर्स आयोजित होंगे।
लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।@HRDMinistry @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/NVexiKgVA1
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 8, 2020
CBSE कॉपियों के मूल्यांकन को फिर से शुरू करने पर भी काम कर रहा है, जिसे मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण रोक दिया गया था। जिन विकल्पों पर विचार किया जा रहा है, उनमें से एक उत्तर स्क्रिप्ट को टीचर्स के घर पर पहुंचाना है। 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट अगस्त-अंत तक घोषित किए जाएंगे, इससे पहले कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) JEE Advanced के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दे।