बुर्ज खलीफा ने गरीबों को 12 लाख राशन मुहैया कराने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. कोरोना संकट से पैदा हुई स्थिति के लिए बुर्ज खलीफा ने गरीबों को मदद करने की मुहिम चलाई थी. उसकी आवाज पर डोनेशन देने के लिए दुनिया की नामी गिरामी संस्थाएं आगे आईं.
दुनिया की सबसे बड़ी इमारत दुबई का बुर्ज खलीफा दुनिया का सबसे बड़ा डोनेशन बॉक्स बन गया है. यहां 12 लाख से ज्यादा एलईडी बल्ब जलीं जिसकी वजह से 1 करोड़ से ज्यादा फूड पैकेट के लिए फंड जुटाया गया है.
कोरोना संकट के कारण दुबई में निम्न आय और गरीबों के लिए बुर्ज खलीफा की मुहिम रंग लाती हुई नजर आ रही है. अपने मुहिम के एक हफ्ते के अंदर ही उसने 12 लाख लोगों के लिए खाने का इंतजाम कर लिया है. अपने लक्ष्य को पूरा कर लेने पर बुर्ज खलीफा से 12 लाख लाइट्स को जलाया गया.
डोनेशन देवालों में मैकडोनाल्ड, बर्गर किंग के अलावा टेक्सास चिकेन, वेस्ट जोन और मैक होल्डिंग प्रमुख रूप से रहे. डोनेशन हासिल करने के लिए गीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. जिससे हासिल हुई आमदनी को जरूरतंदों तक पहुंचाया जाएगा.
MBRGI की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुना अलकिंदी ने कहा, “दुनिया का सबसे लंबा डोनेशन बॉक्स का लक्ष्य रिकॉर्ड समय में हासिल कर लिया है. इससे संयुक्त अरब अमीरात समाज की एकता का पता चलता है.
समाज के सभी लोग जरूरतमंदों की मदद को मुसीबत के वक्त आगे आए हैं. मानवीय राहत के लिए विश्व मॉडल के तौर पर संयुक्त अरब अमीरात उभरा है.” उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण प्रभावित होनेवालों तक मदद का हाथ बढ़ाने की जरूरत है.
दरअसल बुर्ज खलीफा ने कंपनियों, प्रतिष्ठानों के लिए बुर्ज खलीफा पर लाइट खरीदने के लिए विकल्प दिया था. इसके बदले उनके लिए 10 दिरहम कीमत रखी गई थी. 10 दिरहम के बदले भोजन या राशन का पैकेट निम्न आयवालों को देने का मंसूबा था.
रमजान को देखते हुए अमीरात के अमीर शेख मोहम्मद बिन राशिद अलमखतूम ने 10 मिलियन राशन बांटे जाने का एलान किया था. गरीबों तक मदद करने के लिए शुरू किया गया अभियान अभी भी जारी है. लोगों को कई तरीके से डोनेशन का विकल्प रखा गया है. डोनर वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मदद भी कर सकते हैं.