ये 7 बॉलीवुड एक्टर्स भी जा चुके हैं जे’ल, जानें इनके कारनामे और कैसा रहा जे’ल के बाद करियर

रि’या च’क्रव’र्ती 

सुशांत सिंह के’स में ड्र’ग्स क’नेक्शन सामने आने के बाद रि’या च’क्रव’र्ती गि’रफ्तारी हो चुकी हैं. रि’या को ए’नसी’बी दफ्तर में पूछताछ के बाद अ’रेस्ट कर लिया गया. इस मा’मले में रि’या और उनके परिवार का नाम जितना ज्यादा लिया जा चुका है कि अब उनके करियर और परिवार के भविष्य का क्या होगा, ये सोचना अभी मुमकिन नहीं है.

किसी के लिए भी जे’ल जाना बड़ी बात होती है क्योंकि उनके बाद या तो आप सबकुछ खो देते हैं या फिर और ता’कतव’र बनकर बाहर आते हैं. हम आपको बता रहे हैं उन बॉलीवुड स्टार्स ने बारे में जो जे’ल गए और बाद में उनके क’रियर का हाल कुछ अलग ही हुआ.

संजय दत्त

90s के समय में संजय दत्त को मुंबई के सी’रिय’ल ब्ला’स्ट (1991-1993) के समय गै’र का’नू’नी ह’थिया’र घर पर रखने के लिए संजय दत्त को 5 साल की जे’ल सुनाई गई थी. उन्होंने जे’ल में अपनी स’जा का’टी और फरवरी 2016 को बाहर आए.

उनके जे’ल जाने और वहां से बाहर आने के चर्चे खूब हुए थे. साल 2017 में उन्होंने फिल्म भूमि से फिल्मों में वापसी की और फैन्स ने खुली बाहों से संजू बाबा का स्वागत किया. संजय के पास अभी शमशेरा, ब्रह्मास्त्र, KGF 2, पृथ्वीराज, भुज और तोरबाज जैसी फिल्में हैं.

फरदीन खान

लेजेंडरी एक्टर और डायरेक्टर फिरोज खान के बेटे और एक्टर फरदीन खान ने 1998 में फिल्म प्रेम अगन से अपना डेब्यू किया था. इसके कई सालों बाद उन्हें को’की’न रखने और सप्लाई करने के लिए जे’ल जाना पड़ा था. जे’ल से बार आने के बाद उनका करियर ठीक ठाक ही चला. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया.

हालांकि, वे कभी बड़े सितारे नहीं बन पाए. साल 2010 में उनकी आखिरी फिल्म दूल्हा मिल गया आई थी, जिसके बाद वे फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गए.

जॉन अब्राहम

2006 में जॉन अब्राहम की Hayabusa बाइक का कं’ट्रो’ल खो जाने की वजह से जॉन ने एक साइकिल को ट’क्क’र मा’र दी थी. इसकी वजह से दो लोगों को चो’ट लगी, जिसके बाद जॉन को गै’र-जिम्मे’दारी के साथ ड्राइविंग करने का जु’र्मा’ना तो भ’रना ही पड़ा साथ ही 15 दिन जे’ल में भी बिताने पड़े थे.

हालांकि इस बात का असर उनके फिल्मी करियर पर नहीं पड़ा. जॉन का करियर काफी अच्छा चल रहा है और वे हि’ट पर हि’ट फिल्में दे रहे हैं. जल्द ही उनकी हि’ट फिल्म सत्यमेव जयते का सीक्वल आएगा. इसके अलावा भी जॉन के पास कई प्रोजेक्ट्स है.

सलमान खान

सलमान पर बहुत से के’स चल रहे हैं, जिसमें दो बड़े के’स हि’ट एंड र’न और का’ले हि’रण का शि’कार शामिल है. इन्हीं के चलते सलमान जे’ल में भी कुछ समय बिता चुके हैं. लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग अभी भी टॉप पर है. वे बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, जिनकी फिल्मों को फैन्स खूब प्यार देते हैं. सलमान की हर फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर करती ही है.

शाइनी आहूजा

साल 2005 में फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी से डेब्यू करने वाले शाइनी आहूजा का करियर बहुत बड़ा नहीं रहा. साल 2009 में शाइनी पर अपनी नौकरानी का ब’ला’त्का’र करने का आ’रोप लगा और मा’मला सा’बित होने के बाद उन्हें जे’ल हो गई थी. इसके साथ ही शाइनी का सारा फेम चला गया था. उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया और आज वे गु’मना’मी में जिंदगी जी रहे हैं.

सूरज पंचोली

पिता आदित्य पंचोली की तरह सूरज पंचोली भी विवा’दों में रहे हैं. जिया खान के सु’साइ’ड मा’मले में श’क की सुई सूरज पंचोली पर भी आई थी, जिसके चलते उन्हें को’र्ट और जे’ल के चक्कर लगाने पड़े थे. सूरज ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2015 में की थी. हालांकि उन्हें बहुत ज्यादा फेम नहीं मिला. उनकी फिल्म सैटेलाइट शंकर भी ठंडी रही थी. हालांकि उनके पास आने वाले समय में भी कुछ प्रोजेक्ट्स हैं.