हैदराबाद: बीजेपी से पिछड़ने के बाद AIMIM चीफ ओवैसी का आया बड़ा बयान

Greater Hyderabad Municipal Corporation यानी GHMC चु’नाव 2020 के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उ’भरी है। बीजेपी ने इस चु’नाव में 48 सीटों पर जीत हासिल की है। आंकड़ों में टीआरएस को 55, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को जबकि कांग्रेस को 2 सीटें मिली हैं।

इस बड़ी जीत से उत्साहित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ किया कि पार्टी का अगला टारगेट तेलंगाना होगा। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ‘चु’नाव नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और प्रशासन के मॉडल को मिला समर्थन दर्शा’ते हैं। हैदराबाद के लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि 2023 में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चु’नाव के नतीजे क्या होंगे। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि तेलंगाना के लोगों ने भ्र’ष्ट केसीआर सरकार को अलविदा कहने का फैसला किया है।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘जब चुनाव चल रहे थे तो मुझे उलाहना दी गई थी कि गली के चु’नाव में भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष आया है और उस समय भी हमने कहा था कि ये एक तरीके से हैदराबाद की जनता का नि’रादर है।’ इधर बीजेपी के दिग्गज नेता और पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चु’नाव में पार्टी के प्रदर्शन को ‘नैतिक जीत’ बताया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी तेलंगाना में टीआरएस की ‘एकमात्र विकल्प’ के रूप में उभरी है। बीजेपी के प्रदर्श’न ने इस बात की पुष्टि की है कि वह टीआरएस को मुख्य चु’नौती देने वाली पार्टी के तौर पर कांग्रेस की जगह ले रही है।

इधर नतीजों के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर नि’शाना साधा। एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पार्टी के प्रदर्श’न से खुश दिखे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर नि’शाना साधते हुए कहा कि जहां-जहां अमित शाह और योगी आदित्यनाथ प्र’चार करने गए, वहां बीजेपी को हा’र मिली।

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा कि ‘हम बीजेपी से लोकतांत्रिक तरीके से ल’ड़ेंगे…हमें भरोसा है कि तेलंगाना के लोग बीजेपी को राज्य में विस्तार करने से रोकेंगे।’ असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि ‘हमने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 44 सीटों पर जीत हासिल की…मैंने सभी नव निर्वाचित पार्षदों से बात की और उन्हें शनिवार से कार्य शुरू करने को कहा।’