बीजेपी एमपी के पूर्व मंत्री ने सोनू सूद से मांगी थी मदद, अब लिया यू-टर्न और कहा ये

लॉकडाउन के कारण मध्यप्रदेश में फंसे लोगों की मदद करने के लिए रीवा से बीजेपी के विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने यू-टर्न लिया है। उन्होंने मदद मांगने वाले अपने ट्विट पर कहा है कि वो सोनू सूद को चैक कर रहे थे कि वो मदद कर भी रहे हैं या नहीं।

उनके इस बयान ने एक बार फिर आलोचनाओं का शिकार बना दिया है। शुक्ल सोनू सूद से मदद मांगने को लेकर चर्चा में आए थे। लेकिन जब उनकी आलोचना होने लगी तब उन्होंने इस पर यू-टर्न लेते हुए अजीबोगरीब बयान दे डाला।

शुक्ला ने कहा यहां हम कर रहे हैं मदद

शुक्ला ने कहा कि ट्विटर पर मैसेज डालते ही सोनू सूद का जवाब मिला। ये एक तरह से क्रॉस चैक हो गया कि वो मदद करते हैं या नहीं, क्योंकि मिल कर बात करने के बाद ही पता चलता है और संतुष्टि नहीं होती है। वास्तव में सोनू सूद मुंबई ही नहीं बल्कि कई और लोग भी राज्यों में मदद कर रहे है। जो खाना खिलाने से लेकर दवा और कपड़ो का भी इंतेजाम कर रहे हैं।

क्या आलोचना के चलते लिया यू-टर्न!

शुक्ला का अचानक यूं अजीबोगरीब बयान देना और कहना कि वो चैक कर रहे थे दरअसल, आलाकमान की तरफ से फटकार और सोशल मीडिया पर हुई आलोचना के कारण हो सकता है।

कांग्रेस नेता अलका लांबा से लेकर अनेक लोगों ने उनको खरी-खरी सुनाई. अलका लांबा ने कहा कि देश में इन्हीं की सरकार है और प्रदेश में भी इनकी ही सरकार है. मुंबई में भी इनके ही विधायक और सांसद हैं फिर भी इनको शर्म नहीं आ रही. सोनू सूद से मदद मांग रहे है. शर्म आनी चाहिए इस्तीफा देकर घर बैठ जाओ.’

अलका के अलावा मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता अरूण यादव और जीतू पटवारी ने भी बीजेपी के नेता जी को खरी खरी सुनायी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को टैग कर ट्विटर पर याद दिलाया कि आपके विधायक ही आप पर भरोसा नहीं कर रहे. लोगों को वापस लाने के लिए सोनू सूद को याद किया जा रहा है.

आखिर में बीजेपी के ये वरिष्ठ नेता मैदान में उतरे और जबाव दिया, ”मेरे ट्वीट पर विधवा विलाप करना बंद करें कांग्रेसी. हमारी प्रदेश की सरकार ने चार लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को दूसरे प्रदेशों से अपने घर पहुंचाया है. इसलिए घरों में छिपे कांग्रेसियों को कुछ पता ही नहीं लगा है.”

हालांकि, विवाद बढ़ता देख पूर्व मंत्री जी ने अपना ट्वीट हटा लिया है. मगर बैठे बिठाए बीजेपी के नेता की जमकर खिंचाई हो गयी. बता दें राजेंद्र शुक्ल मध्यप्रदेश सरकार में लंबे समय तक विभिन्न विभागों में मंत्री रहे हैं और आने वाले दिनों में शिवराज सरकार के होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में भी उनके मंत्री बनने की उम्मीद है.