लॉकडाउन के बीच बीजेपी विधायक के बेटे ने हाईवे पर दौड़ाया घोड़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के विधायक के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वा’यरल हो रहा है जिसमें वह लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं।

भाजपा विधायक के बेटे का यह वीडियो ऐसे समय में वा’यरल हुआ है जब राज्य और केंद्र दोनों सरकारें किसी भी बिना बहुत आवश्यक कारण के बाहर न निकलने की अपील कर रही हैं।

वीडियो में कर्नाटक के गुंडलुपेट से भाजपा विधायक निरंजन कुमार के बेटे शहर में आईटीआई कॉलेज के पास मैसूर-ऊंटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं। राजमार्ग पर घोड़ा दौड़ाते भाजपा विधायक के बेटे ने फेस मास्क भी नहीं पहन रखा था।

सोमवार की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। लोग इस वीडियो को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं कि लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर विधायक के बेटे के खिला’फ का’र्रवाई की जाए।

विधायक बोले, घुड़सवारी से मना करने वाला कोई नियम नहीं

वहीं, इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा विधायक निरंजन कुमार का कहना है कि ऐसा कोई नियम नहीं है जो यह कहता हो कि घुड़सवारी नहीं कर सकते है। विधायक ने कहा, ‘वीडियो में मेरा ही बेटा है। ऐसा कोई भी लिखित नियम नहीं है जिसमें यह कहा गया हो कि कोई घुड़सवारी नहीं कर सकता।’

उन्होंने कहा, मैं सोमवार को बंगलूरू में था और आज मैसूर में हूं। मुझे नहीं पता क्या हुआ, मैं इसकी जानकारी लूंगा। अगर कोई गलती होगी तो में उसे बताऊंगा कि क्या गलत है और क्या सही। मैं उसे बचाऊंगा नहीं।

निरंजन कुमार ने कहा कि उनका परिवार ग्रीन जोन में रहता है और उस क्षेत्र में सब लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा था। उन्होंने कहा, ‘सब लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं लेकिन मेरे बेटे समेत हमें सब लोगों से यह अपील करनी चाहिए कि वह मास्क जरूर पहनें।’

वहीं पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है किया घुड़सवारी करना लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन के तहत आता है। चमराजनगर के एसपी ने कहा कि एक बार पुलिस इस संबंध में स्पष्ट हो जाए उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।