बीजेपी का एक और विधायक निकला कोरो’ना पॉजिटिव, राज्यसभा चुनाव में किया था वोट

मध्य प्रदेश में भाजपा के एक विधायक कोरो’ना से संक्र’मित पाए गए हैं। रीवा जिले के सिरमौर से भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह की जांच रिपोर्ट कोरो’ना पॉजिटिव आई है। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। विधायक का 27 जून को सैंपल लिया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पांडेय ने बताया कि विधायक को फिलहाल किसी प्रकार के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। चिकित्सकों की टीम घर पर ही उनकी लगातार देखभाल कर रही है।

विधायक गत 19 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने भोपाल आए थे। यहां वह विधानसभा में मतदान के दौरान जावद से विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के संपर्क में आए थे। बाद में सकलेचा की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

इस महीने में भाजपा के दो और कांग्रेस के एक विधायक समेत कुल तीन एमएलए कोरोना से संक्र’मित हो चुके हैं। रीवा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरएस पांडे ने सोमवार को बताया कि रीवा जिले के एक विधायक की कोरोना जांच रिपो’र्ट पॉजीटिव आई है। कॉन्‍ट्रैक्‍ट ट्रेसिंग के तहत कोरोना से संक्र’मित भाजपा के इस विधायक का सैंपल रविवार को लिया गया था।

हाल ही में मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक ओम प्रकाश सकलेचा (Om Prakash Saklecha) भी कोरो’ना से सं’क्रमित पाए गए थे। सं’क्रमित विधायक ने बताया कि वह 19 जून को राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायक सकलेचा के निकट संपर्क में आए थे। विधायक सकलेचा के 20 जून को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रिवा जिले के एमएलए ने भी खुद को अलग थलग कर लिया था।

रिपोर्टों में कहा गया था कि राज्यसभा चुनाव के दौरान विधानसभा में सकलेचा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) और नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) समेत कई भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में आए थे।

फ‍िलहाल विधायक के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है और उन्‍हें अलग किया जा रहा है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस के एक विधायक कोरोना सं’क्रमित पाए गए थे। विधायक ने सूबे की विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के दौरान पीपीई सूट पहनकर वोट डाला था।