बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने सरकारी कर्मचारी को सरेआ’म की चप्प’ल से पि’टाई, वा’यरल हुआ विडियो

हरियाणा बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने हिसार में मंडी के कमेटी सचिव की चप्प’लों से जम’कर पि’टाई कर दी। सोनाली फोगाट ने सचिव पर अभ’द्र व्‍यवहा’र करने का आ’रोप लगाया और पुलिस के सामने ही मार्केट कमेटी स’चिव की पि’टाई कर दी।

इस घट’ना का वी’डियो सो’शल मी’डिया पर वा’यरल हो रहा है। वा’यरल वीडियो में वह पुलिस को मंडी सचिव के खिला’फ रिपोर्ट दर्ज करने की बात भी कहती नज़र आ रही हैं।

प्राप्त जानकारी के जानकारी के अनुसार, सोनाली फोगाट शुक्रवार सुबह अपने समर्थकों के साथ हिसार की बालसमंद अनाज मंडी का दौरा करने पहुंची थीं। इस दौरान हिसार मार्केट कमेटी भी वहां मौजूद थे।

आ’रोप है कि ग्रामीणों द्वारा शिका’यतें बताने पर जब सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी सचिव से इस पर जवाब मांगा तो उन्होंने सोनाली से अभ’द्रता करते हुए कुछ अपशब्द कह दिए। इससे ना’राज होकर सोना’ली के समर्थकों ने सचिव से हाथा’पाई की और सोनाली ने पुलिस के सामने ही उन्हें चप्प’लों से धो डाला।

हाल में ही बीजेपी नेत्री सोनाली ने आदमपुर मंडी में भी जाकर भ्रष्‍टा’चार करने के आ’रोप लगाए थे। यह मामला भी सुर्खियों में आया था। इन दिनों आदमपुर हलके के क्षेत्र में सोनाली फोगाट काफी सक्रिय नजर आ रही हैं। आज भी वे मंडी में जायजा लेने पहुंची थी। लोगों की शिका’यत थी कि सही तरीके से सरसों की खरीद नहीं की जा रही है। जानकारी अनुसार सोनाली फोगाट ने जब इस बारे में जाकर पूछताछ की तो विवा’द बढ़ गया।

सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर सा’धा निशाना

कांग्रेस नेता ने हरियाणा के सीएम पर निशा’ना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, “खट्टर सरकार के नेताओं के घटिया कारनामे! मार्किट कमेटी सचिव को जा’नवरों की तरह पी’ट रही हैं आदमपुर, हिसार की भाजपा ने’त्री। क्या सरकारी नौकरी करना अब अप’राध है? क्या खट्टर साहेब का’र्यवाही करेंगे? क्या मी’डिया अब भी चुप रहेगा?”

ज्ञात हो कि सोनाली मूल रूप से हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली हैं। अपने करियर के शुरुआती दौर में हिसार दूरदर्शन में एं’करिंग का काम करने वाली सोना’ली करीब सात-आठ साल से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं।

वर्तमान में वो भाजपा के महिला मोर्चा की नेशनल वर्किंग कमेटी से जुड़ी हुई हैं। पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव ल’ड़ने वाली टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई के हाथों 29,471 मतों के बड़े अंतर से हा’र का मुंह देखना पड़ा था।

बताते चलें कि सोनाली फोगाट टिकटॉक पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर दिन कोई न कोई वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करती रहती हैं। सोनाली फोगाट को टिकटॉक पर ला’खों लोग फॉलो करते हैं।