बाइक लेकर आया बंदर, गली में घुसा और बच्ची को घसीटते हुए ले गया, वायरल हुआ विडियो

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. एक बंदर बाइक चलाकर गली में घुसा और बच्ची को घसीटते हुए ले जाने की कोशिश करने लगा. लोग इस घटना को ‘कि’डनेपिंग की कोशिश’ बता रहे हैं. बच्ची घर के बाहर बैठी थी. तभी बंदर तेज रफ्तार में बाइक चलाकर पहुंचा और बच्ची को घसीटते हुए ले जाने लगा.

https://twitter.com/RexChapman/status/1257108668492984321?s=20

वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर बाइक चलाते हुए गली में घुसता है. उस वक्त एक बच्ची घर के बाहर बेंच पर बैठी थी. बंदर बाइक छोड़ते हुए सीधे बच्ची की गोद में गिरा और उसको पकड़कर ले जाने लगा. लोगों ने देखा और सड़क पर आ गए. बच्ची को कुछ दूर खींचने के बाद बंदर घबराकर भाग निकला. बच्ची उठी और जहां वो बैठी थी वहां जाकर फिर बैठ गई.

इस वीडियो को अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर रेक्स चैपमैन ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे याद नहीं कि पहले मैंने बंदर को बाइक चलाते कब देखा था और बच्ची को किडनेप करने की कोशिश की थी.’

इस वीडियो के अब तक 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 186  हजार से ज्यादा लाइक्स और 53 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं…

रेडिट यूजर ने लिखा, ‘बंदर को खिलौने की बाइक पर बिठाया गया था. उस बाइक में इंजन नहीं था और गाड़ी में एक रस्सी बंधी हुई थी. दरअसल, गाड़ी खींचकर चलाने वाली बाइक थी. जैसे ही मालिक ने रस्सी खींची तो वो बाइक दौड़ गई. बाइक पर बंदर भी मौजूद था. जैसे ही बाइक बच्ची के पास जाकर गिरी तो बंदर तनाव में आ गया. उसने बच्ची को खींचना शुरू कर दिया.’