बिहार जनसंवाद वर्चुअल रैली में बोले अमित शाह: ‘इसका बिहार विधान सभा चुनाव से कोई संबंध नहीं’

वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए बोले अमित शाह ने कहा कि आपातकाल के दौरान बिहार की जनता ने ही लोकतंत्र को स्थापित करने का काम किया। अमित शाह ने कहा कि जो लोग बीमारी से लड़ रहे हैं और कोरोना से जंग लड़ रहे हैं उनको मेरी शुभकामनाएं। अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने इस रैली को बिहार की चुनावी सभा कहा, मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं इसका चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

कार्यकर्ता अपने नेताओं की बात फेसबुक, ट्वीटर जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुन रहे हैं। वहीं विपक्षी पार्टियों ने इस वर्चुअल रैली का अपने अपने अंदाज में विरोध भी किया है।

राहुल गांधी जी हमेशा करते थे कि किसानों का कर्ज माफ करो, 10 साल उनकी सरकार रही थी, तो वो दावा करते हैं कि करीब 3 करोड़ किसानों का 60 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया: अमित शाह

पीएम नरेंद्र मोदी जी ने छह साल के अंदर करोड़ों गरीबों के जीवन में प्रकाश लाने का एक प्रयास किया है जिसका सबसे बड़ा फायदा अगर किसी को हुआ है तो वो मेरे पूर्वी भारत के लोगों को हुआ है: अमित शाह

पीएम नरेंद्र मोदी जी ने छह साल के अंदर करोड़ों गरीबों के जीवन में प्रकाश लाने का एक प्रयास किया है, जिसका सबसे बड़ा फायदा अगर किसी को हुआ है तो वो मेरे पूर्वी भारत के लोगों को हुआ है: अमित शाह

लाल बहादूर शास्त्री के बाद नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जिनके एक आह्वान पर पूरा देश एकजुट हो गया: अमित शाह

कई मसले ऐसे थे जिन्हें 70 साल में किसी ने नहीं छुआ था लेकिन 5 अगस्त को मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 और 35ए हटाकर कश्मीर को भारत का हिस्सा बना दिया: अमित शाह

जो वक्रदृष्टा लोग इसमें भी राजनीति देखते हैं, उन्हें मैं कहता हूं कि किसने उन्हें रोका है, दिल्ली में बैठकर मौज करने की जगह, दिल्ली से लेकर पटना और दरभंगा की जनता को जोड़ने के लिए एक वर्चुअल रैली ही कर लेते: अमित शाह

60 साल के बाद भी लोगों के घर लाइट नहीं थी लालटेन जलानी पड़ती थी, अब लालटेन का जमाना गया एलईडी का समय आ गया है: अमित शाह

एक समय में जवानों के सिर काटकर ले जाते थे दिल्ली की सरकार उफ तक नहीं करती थी लेकिन उरी और पुलवामा के बाद मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर सबक सिखाया: अमित शाह

ये राजनीतिक दल के गुणगान गाने की रैली नहीं है। ये रैली जनता को कोरोना के खिलाफ जंग में जोड़ने और उनके हौसले बुलंद करने के लिए है: अमित शाह

अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने इस रैली को बिहार की चुनावी सभा कहा, मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं इसका चुनाव से कोई संबंध नहीं है।

आज जब मैं वर्चुअल रैली के माध्यम से आपसे संवाद कर रहा हूं तब कुछ लोगों ने अभी थाली बजाकर इस रैली का स्वागत किया है। मुझे अच्छा लगा कि देर-सवेर मोदी जी की अपील को उन्होंने माना: अमित शाह

वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए बोले अमित शाह, आपातकाल के दौरान बिहार की जनता ने ही लोकतंत्र को स्थापित करने का काम किया

जो लोग बीमारी से लड़ रहे हैं और कोरोना से जंग लड़ रहे हैं उनको मेरी शुभकामनाएं: अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्चुअल रैली ‘बिहार जनसंवाद’ को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के महामारी के जान गंवाने वाले परिवार के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।

वर्चुअल रैली में विपक्ष इतना हंगामा कर रहा है, थाली पीट रहा है, जब असली कैंपेन शुरू होगा तो ये छाती पीटेंगे: सुशील मोदी

क्वारंटाइन में रहने वाले सभी लोगों को 1 हजार रुपये का सामान दिया जा रहा है और 14 दिन बाद उन्हें घर जाते समय भी 1000 रुपये भी दिए जा रहे हैं: सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशी मोदी ने कहा, बिहार सरकार ने 1 करोड़ 62 लाख लोगों के खाते में अतिरिक्त 1 हजार रुपये दिया है.

अमित शाह की बिहार में वर्चुअल रैली: बिहार भाजपा प्रमुख डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा, आज डिजिटल इंडिया का रूप साकार होते दिख रहा है

राजधानी पटना स्‍थित भाजपा मुख्यालय में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दीप प्रज्जवलित कर बिहार जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

राजधानी पटना स्थित भाजपा कार्यालय में वर्चुअल रैली के लिए सजे मंच पर बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, सुशील मोदी, अध्यक्ष संजय जायसवाल, मंत्री मंगल पांडेय, नंदकिशोर यादव और प्रेम कुमार।