बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले दोस्ती टूटने और नए रिश्ते बनने का सिलसिला जारी है. अब जीतन राम मांझी की पार्टी हम, महागठबंधन से अलग हो गई है. मांझी की पार्टी की कोर कमेटी ने फैसला लिया है कि वह अब महागठबंधन का हिस्सा नहीं रहेंगे. माना जा रहा है कि जीतन राम मांझी जेडीयू के साथ जा सकते हैं.
बताया जा रहा है कि जीतनराम मांझी की घर वापसी को लेकर जेडीयू की तरफ से पिछले कई महीनों से कवायद हो रही है. जेडीयू चाहती है कि मांझी की पार्टी हम का पूरी तरह से जेडीयू में विलय हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं होने की सूरत में मांझी की पार्टी के साथ कुछ सीटों पर समझौ’ते का फॉ’र्मूला तय किया जा रहा है.
माना जा रहा है कि आज हुई हम की कोर कमेटी बैठक में महागठबंधन से अलग होने का फैसला कर लिया गया है. हालांकि, अभी तय नहीं हुआ है कि जीतनराम मांझी की पार्टी जेडीयू से हाथ मिलाएगी या नहीं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जेडीयू और मांझी के बीच डील हो चुकी है.
पिछले दिनों ही श्याम रजक, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू छोड़कर आरजे’डी में आए हैं. इस दौरान श्याम रजक ने नीतीश सरकार द’लित वि’रो’धी कहा था. उन्होंने कहा था कि बिहार का कोई ऐसा था’ना नहीं है जहां द’लि’तों के साथ ह’त्या, बला’त्का’र और छे’ड़खा’नी नहीं होती.
श्याम रजक के बयान पर जीतनराम मंझी ने ती’खी प्रति’क्रि’या देते हुए कहा था कि श्याम रजक मंत्रिमंडल में इतने दिनों तक लाभ लेने के बाद चुनाव के समय में नीतीश कुमार को द’लित विरो’धी कह रहें हैं, जिसे उचित नहीं ठहराया जा सकता है. मांझी के इस बयान को उनकी घर वापसी से जोड़कर देखा जा रहा था.
एनडीए में शामिल होंगे मांझी या जेडीयू में विलय करेंगे अपनी पार्टी
जीतन राम मांझी महागठबंधन से बाहर तो हो गए, लेकिन अब सवा’ल यह उठता है कि जीतन राम मांझी एनडीए का हिस्सा बनेंगे या फिर अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को जेडीयू में ही म’र्ज कर देंगे। क्योंकि कोर कमेटी की बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ताओं ने महागठबंधन से अलग होने की बात तो कही है, लेकिन मांझी की पार्टी NDA में शामिल होंगे या नहीं इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी है। हालांकि राजनीतिक गलियारे में यह क’यास लगाए जा रहे हैं कि जीतन राम मांझी जेडीयू में अपनी पार्टी का वि’लय करने जा रहे हैं।