भीषण सड़क हादसों में 16 प्रवासी मजदूरों की मौ’त, 100 से ज्यादा घायल

लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दूसरे प्रदेशों से अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के लिए सरकारें ट्रेन और बस चलाकर तमाम प्रयास भी कर रही हैं. लेकिन मजदूर फिर भी सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल तय करके घर जाने को मजबूर हैं.

ऐसे में मंगलवार देर रात देश के तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार और बुधवार को महाराष्ट्र में हुए सड़क हा’दसों में घर जा रहे 16 मजदूरों की मौ’त हो गई जबकि 100 से ज्यादा श्रमिक घा’यल हो गए.

पहली घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की है. यहां बुधवार देर रात को एक बड़ी द’र्दना’क खबर आई. इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौ’त हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. जिनमें भी कुछ की हालत गंभीर है. पैदल घर जा रहे मजदूरों को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कु’चल दिया है.

बता दें कि देर रात पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे मजदूर जब सिटी कोतवाली इलाके में पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें कु’चल दिया. जिसमें 6 की दर्दनाक मौ’त हो गई और कई अन्य घा’यल हैं. ये सभी बिहार के मूल निवासी थे और पंजाब से पैदल ही वापस अपने घर लौट रहे थे.

जानकारी के मुताबिक पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे बिहार के 6 मजदूरों को बुधवार देर रात मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर घलौली चेकपोस्ट से आगे रोहाना टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कु’चल दिया. जिससे 6 मजदूरों की मौ’के पर ही मौ’त हो गई और उनके साथी घायल हो गए.

इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया. फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और घायल मजदूरों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया. पुलिस के अनुसार मृतक मजदूर बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं, जो पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे थे.

वहीं दूसरा हादसा मध्य प्रदेश के गुना में हुआ. यहां सड़क हा’दसे में 8 मजदूरों की मौ’त हो गई है. गुना में एक कंटेनर और यात्री बस की टक्कर हो गई है. जिसमें 8 मजदूरों की मौ’त हो गई जबकि 50 से ज्यादा घायल हुए हैं. घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बता दें कि गुना के कैंट थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात ये दुखद घटना हुई. जानकारी के मुताबिक लगभग 65 मजदूर कंटेनर में सवार होकर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे. इस दौरान गुना बाईपास पर सामने से आ रही यात्री बस और कंटेनर की भि’ड़ंत हो गई. हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर फरार हो गया है.

इस द’र्दनाक एक्सीडेंट की खबर सुनते ही गुना प्रशासन में हड़कंप मच गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन मरने वाले सभी मजदूर यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. कैंट थाने की पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

तीसरा हादसा बिहार में हुआ है. यहां एक्सीडेंट में 2 मजदूरों की मौ’त हो गई है. दरअसल समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर चौक के पास बस और ट्रक की टक्कर हो गई. जिसमें दो मजदूरों की मौ’त हो गई, जबकि 5 से अधिक घायल हो गए हैं. यह सभी मजदूर मुजफ्फरपुर से कटिहार की ओर जा रहे थे. ये लोग मुंबई से अपने घरों को लौट रहे थे.

चौथी दर्दनाक घटना महाराष्ट्र के नासिक में हुई. नासिक के पास घोटी-सिन्नर हाईवे पर कालनी फाटक के पास ट्रक पलट गया. ट्रक में 53 मजदूर सवार थे, जो उड़ीसा जा रहे थे.

इस घटना में सभी लोग घायल हैं जबकि 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है. इस ट्रक में बैठने के लिए हर मजदूर से 4 हजार रुपए लिए गए थे. घटना के बाद मौ’के से ड्राइवर फरार हो गया जबकि क्लीनर को लोगो ने पकड़ लिया.