मायावती के वो’ट बैंक को लग सकता है झ’टका, भीम आर्मी प्रमुख ने UP चु’नावों को लेकर दिया बड़ा बयान

लखनऊ: देश के सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चु’नाव होने हैं. चु’नाव के कुछ ही महीनों पहले सियासी गहमा’गहमी तेज़ है. हर पार्टी अपने अपने तरह से चु’नाव की तैयारियों में जु’ट गई है. ख़बर है कि इस चु’नाव में आज़ाद समाज पार्टी भी मैदान में उतर सकती है. आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण हैं.

कहा जा रहा है कि वह इस चु’नाव में किसी ने किसी पार्टी से गठबंधन करके उतरेंगे.एक प्राइवेट समाचार चैनल से बात करते हुए चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह भाजपा के ख़ि’लाफ़ गठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजद रावण ने कहा कि समाजवादी पार्टी और RLD के साथ समझौता हो सकता है, क्योंकि हम सब बीजेपी को रो’कना चाहते है.

आजाद पार्टी के प्रमुख ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की सभी सं’भावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फ’र्क है. यदि यूपी में किसी दलित की ह’त्या होती है तो कांग्रेस खुलकर बोलती है लेकिन बाकी राज्यों  खास कर कांग्रेस शासित प्रदेशों के मा’मलों पर कांग्रेस चु’प्पी साध लेती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फ’र्क है, इसलिए उसके साथ गठबंधन नहीं हो सकता है.

वहीं जब उनसे मायावती से गठबंधन का सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ़ कह दिया कि बुआ जी यानी मायावती के लिये बस इतना ही कहूंगा कि आज उन्हें समाज से ज़्यादा अपने परिवार की चिं’ता है. उन्होंने आरो’प लगाया कि मायावती CBI और ED के ड’र से वह चु’प हो जाती है जिसका खामियाजा दलित समाज को भु’गतना प’ड़ता है. पश्चिम बंगाल चु’नावों की मिसाल देते हुए भीम आर्मी चीफ ने कहा कि बंगाल की तरफ उत्तर प्रदेश में भी जनता बीजेपी को उखा’ड़ कर फे’केगी. राज्य के हा’लातों पर चिं’ता जताते हुए उन्होंने कहा कि यहां शवों को कु’त्ते नोच रहे हैं, महिलाओं के साथ बला’त्कार हो रहा है. नौजवानों को रोजगार नही मिल रहा है और पुलिस यहां केवल त’माशा देख रही है.