भारत के इन दिग्गज नेताओं ने की है दुसरे धर्म में शादी, इनमें कुछ हो चुके हैं अलग, जानिए कैसे जी रहे हैं ये लाइफ

देश में कई ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने जाति और धर्म के बाहर जाकर लव मैरिज की है। कुछ को धर्म के बाहर शादी के लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ी।धर्म के बाहर लव मैरिज करने वाले इन राजनेताओं में से किसी की लव स्टोरी बस में शुरू हुई तो किसी की कॉलेज में।

आइए जानें कैसी है इनकी फैमिली लाइफ:-

शाहनवाज हुसैन की पत्नी का नाम रेनू हुसैन है। रेनू हिंदू परिवार की हैं। दोनों की मुलाकात एक बस सफर के दौरान हुई थी। 1994 में रेनू और शाहनवाज हुसैन ने शादी कर ली थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बच्चों के नाम अरबाज और अदीब है।

मुख्तार अब्बास नकवी को हिंदू परिवार की सीमा से शादी के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे। दोनों कॉलेज के बाहर एक्स्ट्रा क्लास के बहाने मिला करते थे। सालों के अफेयर के बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। दोनों के एक बेटे हैं जिनका नाम इन्होंने अरशद रखा है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने जेसिस जॉर्ज से शादी की है। सुशील मोदी की पत्नी क्रिश्चियन हैं। दोनों के दो बेटे हैं। बेटों के नाम उत्कर्ष और अक्षय हैं।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली की पायल नाथ से लव मैरिज की थी। पायल हिंदू धर्म की हैं। दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस कपल के दो बेटे हैं। बच्चों के नाम जहीर और जमीर है।

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की वाइफ पारसी धर्म की हैं। नाजनीन सफा से मनीष तिवारी ने लव मैरिज की है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 1989 में जब मनीष NSUI के प्रेसीडेंट थे तब नाजनीन मुंबई में वीमेन विंग की प्रेसीडेंट थी। तभी दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। दोनों की एक बेटी हैं जिनका नाम इनेका तिवारी है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट की पत्नी सारा मुस्लिम हैं। वह उमर अब्दुल्ला की बहन और फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं। इन दोनों को भी अपनी शादी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। फिलहाल दोनों के दो बेटे हैं।

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने निखिल जैन से शादी की थी। दोनों ने कुछ सालों के अफेयर के बाद लव मैरिज की थी। दो साल बाद ही दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया। इस कपल की फिलहाल कोई संतान नहीं है।