भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर अमेरिकी प्रेजिडेंट ने दिया ये बड़ा बयान

भारत चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर चल रही तनातनी  के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों देश के बीच मध्यस्थता के लिए पेशकश की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर मध्यस्थता करने की पेशकश की। ट्रंप ने कहा कि सीमा विवाद हल की दिशा में मध्यस्थता को लेकर दोनों देशों को सूचित कर दिया गया है।

ट्रंप ने कहा कि अगल दोनों देश चाहें तो वह इस मुद्दे पर मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं। अब देखना है कि चीन और भारत अमेरिकी पेशकश पर किस तरह अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। मालूम हो कि अमेरिका और चीन में पहले ही ट्रेड वॉर को लेकर तलवारें खिंची हुई हैं।

वहीं, चीन ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ सीमा पर हालात ‘‘पूरी तरह स्थिर और नियंत्रण-योग्य हैं’’ तथा दोनों देशों के पास बातचीत और विचार-विमर्श करके मुद्दों को हल करने के लिए उचित तंत्र और संचार माध्यम हैं।

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच चल रहे गतिरोध की पृष्ठभूमि में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ये टिप्पणियां कीं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीमा से संबंधित मुद्दों पर चीन का रुख स्पष्ट और सुसंगत है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण सहमति और दोनों देशों के बीच हुए समझौते का सख्ती से पालन करते रहे हैं।’’ वह चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो अनौपचारिक बैठकों के बाद उनके उन निर्देशों का जिक्र कर रहे थे जिनमें उन्होंने दोनों देशों की सेनाओं को परस्पर विश्वास पैदा करने के वास्ते और कदम उठाने के लिए कहा था।