कोरो’ना वा’यरस की वजह से क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं हो रहा है. इतना ही नहीं लॉकडाउन की वजह से करीब दो महीने से क्रिकेटर्स अपने घरों में कैद हैं. लॉकडाउन के दौरान इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक कविता का पाठ किया है. हरभजन सिंह ने जिस कविता का पाठ किया है वह हाकम भक्ति वाला ने की है.
Rab de rang..🙏🙏 agar time mile sun lena dosto (writer Haakam bhaktriwala) 🙏🙏 pic.twitter.com/fZbYEyiqur
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 6, 2020
कविता का पाठ करते वक्त हरभजन सिंह भावुक हो गए थे. हरभजन ने पाठ करते हुए कहा, ”कहां बैठकर लिख रहे है ये लेख सारा, ए खुदा, तूने हमें हैरान कर दिया, खड़ी रह गई गाड़ियां, बसें, ट्रेन और जहाज़ एक पल में ये सारा सामान कर दिया…मालिक एक है आज तूने ये एलान कर दिया.”
Maybe it’s time to see Life from a different perspective now and Bhajju Paa @harbhajan_singh each word that you’ve spoken will open our eyes. Humanity will win this War against #CoronaVirus #Covid19 pic.twitter.com/ELIHC1CjLb
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 6, 2020
हरभजन सिंह ने इस कविता के पाठ को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर किया है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान हरभजन सिंह गरीब लोगों को खाने की मदद पहुंचाकर नेक काम में लगे हुए हैं.
अगर हालात सामान्य रहते तो हरभजन सिंह इस वक्त बाकी खिलाड़ियों के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में खेलते हुए दिखाई देते हैं. हरभजन सिंह इस सीजन में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते हुए नज़र आने वाले थे.
Waah Bhajji @harbhajan_singh !
So well spoken . pic.twitter.com/YOy7wMa6zz— VVS Laxman (@VVSLaxman281) May 6, 2020
वैसे तो काम की वजह से हरभजन सिंह साल के ज़्यादातर समय मुम्बई में ही रहते है, लेकिन फिलहाल भारत के महान ऑफ स्पिनर जालंधर में हैं. सभी की तरह हरभजन सिंह भी उम्मीद कर रहे है कि कोरोना संकटकाल जल्दी खत्म हो जाएगा ताकि सबकुछ फिर से ठीक हो जाए.