सैफ-करीना अपने बेटे तैमूर को लेकर बीच पर निकले, एक शख्स ने कहा: ‘बच्चों को घर पर रखो’, तो आया ये रिएक्शन

70 दिन से ज़्यादा के लॉकडाउन के बाद मुंबई के मरीन ड्राइव पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. इसी भीड़ में फ़िल्म इंडस्ट्री का सबसे स्टार कपल सैफ-करीना बेटे तैमूर के साथ दिखाई दिए.

इस वायरल वीडियो में तीनों मरीन ड्राइव पर अरब सागर के खूबसूरत नज़ारे के आनंद लेते हुए दिखाई दिए. वहां मौजूद किसी महिला फ़ैन ने इस परिवार का वीडियो लिया. वहीं दूसरे एक वीडियो में सैफ़ अली खान बेटे तैमूर को अपने कंधे पर बिठाए हुए दिखाई दिए.

 

View this post on Instagram

 

#kareenakapoor #SaifAlikhan #taimuralikhan snapped enjoying the #sunset at #MarineDrive today #sunday #manavmanglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

इस वीडियो में एक शख़्स सैफ़ अली खान को हिदायत देते हुए सुनाई भी देता है. ये शख़्स सैफ़ अली खान से कहता है कि छोटे बच्चों को बाहर नहीं लाना है जिसपर सैफ पूछते हैं कि आज बाहर नहीं लाना है. कहा जा रहा है कि वीडियो में सैफ अली खान से बात करने वाले शख़्स मुंबई पुलिस के अधिकारी है.

जो मरीन ड्राइव पर सर्पाकार द्वारों दिए गए उल्लंघन ना हो ये सुनिश्चित करने वहां मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक़ सैफ़, करीना और तैमूर तीनों ने मास्क पहना हुआ था, सोशल डिसटेंसिंग का भी पालन करते हुए वो नज़र आ रहे थे.

इस वायरल वीडियो पर सैफ-करीना की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिले पाई. जबकि पुलिस ने भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है. ये वीडियों रविवार का है या फिर कब का इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन ये वीडियो लॉकडाउन के दौरान का है क्योंकि इसमें सभी लोग मास्क पहने हुए है और बच्चों को घर पर रखने की बात भी कही जा रही है.

आपको बता दें की Lets Begin कैंपेन के ज़रिए महाराष्ट्र सरकार अलग अलग चरणों में मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र को दोबारा पटरी लाने की तैयारी में है. फ़ेज़-2 में समंदर किनारे और बीच पर सैर करने की अनुमति दी गई है लेकिन उसके लिए कुछ नियम भी बनाए गए है. जिसमें बीच पर सोशल डिसटेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.

वहीं बच्चों और बुजुर्गों को हो सके तो घर पर ही रखने के लिए भी कहा गया. यही वजह है कि वीडियो में बात करने वाला शख़्स सैफ़ अली खान ने बच्चे को बाहर ना लेने की जानकारा दे रहे थे.

बताया जा रहा है कि कुछ देर बात सैफ-करीना तैमूर को लेकर वहां से चले गए. वहीं आज रविवार के दिन मुंबई के मरीन ड्राइव, दादर, जुहू चौपाटी, वर्ली सी फ़ेज़ में भारी भीड़ देखने को मिला और सोशल डिसटेंसिंग की ध’ज्जियाँ भी उड़ाई गई.