यूपी से 6 मुस्लिम सांसद; आजम खान से अफजाल अंसारी तक, जानिए किसके है कितनी औलाद

जनसंख्या नियंत्रण कानू’न की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। यूपी में इस कानू’न का ड्राफ्ट तैयार है। बात यूपी की करें तो 2019 में यहां से सिर्फ 6 मु’स्लिम सांसद लोकसभा तक पहुंचे। इनमें समाजवादी पार्टी के आजम खान (Azam Khan) से बसपा के अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) तक शामिल हैं। आइए जानें प्रदेश के किस मुस्लिम सांसद के हैं कितने बच्चे:

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान यूपी की रामपुर सीट से लोकसभा पहुंचे हैं। आजम खान के दो बच्चे हैं। बच्चों के नाम अबदुल्ला और अदीब है।

मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एस टी हसन के 4 बच्चे हैं।

संभल से सपा सांसद शफीक-उर-रहमान बर्क के एक बेटे हैं।

गाजीपुर से बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी की तीन बेटियां हैं।

दानिश अली बसपा के अमरोहा से सांसद हैं। उनके तीन बच्चे हैं।

सहारनपुर से सांसद हैं हाजी फजलुर रहमान। फजलुर रहमान बसपा से हैं। उनके एक बच्चे हैं।