उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में लगातार कोरोना वाय’रस का कहर जारी है. यहां पर प्रतिदिन को’रोना सं’क्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी (Ayush Minister Dharam Singh Saini) की रिपोर्ट भी कोरो’ना पॉ’जिटिव आई जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में क्वारें’टिन कर दिया गया है. जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया की संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपल लिए जा रहे हैं. फिलहाल कुल 10 कोरो’ना म’रीज सामने आए हैं. सभी को मेडिकल कॉलेज में भ’र्ती कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने ग’ले में खरा’श और खां’सी होने के चलते कोरो’ना टेस्ट (Corona Test) करवाया था जोकि आज पॉजि’टिव आया है.आपको बता दें कि एक दिन पूर्व ही आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने ढोला खेड़ी पुल का भूमि पूजन किया था. उसी के बाद ग’ले में खराश और खां’सी के चलते अपना कोरो’ना टेस्ट करवाया था. गौरतलब है कि सहारनपुर सांसद फजलुर्रहमान अपने बेटे और भतीजे एवं चार अन्य परिजनों के साथ कोरोना सं’क्रमित होने के चलते मेडिकल कॉलेज में पहले से ही भ’र्ती हैं.
वहीं, शनिवार को जिले में कोरो’ना से पहली मौ’त भी हो गयी. इसकी पुष्टि जिलाधिकारी अखिलेश सिंह (DM Akhilesh Singh) ने करते हुए बताया कि सहारनपुर जनपद में अभी तक 427 कोरो’ना के मा’मले सामने आए हैं, जिसमें से 347 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि 78 केस अभी एक्टिव हैं.
उन्होंने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के नवीन नगर निवासी 44 वर्षीय इस व्यक्ति की रिपोर्ट शुक्रवार को ही क़ोरो’ना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद मेडिकल कॉलेज में भ’र्ती करा दिया गया था, जहां सां’स लेने में तक’लीफ होने के चलते शाम को इसकी मौ’त हो गई.