कोरोना प्रबंधन पर ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ़, इंटरनेट पर लोगों ने ऐसे लिए मजे

ऑस्ट्रेलिया के एक सांसद क्रैग केली ने कोरोना प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की है। उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा कि भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश… क्या कोई ऐसा रास्ता है जिससे वह हमें अपना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ दिनों के लिए दे सकते हैं जिससे कि वह दवा की किल्लत से हमें निकाल संके। जिसकी वजह से हमारे राज्य में निरा’शाजनक स्थिति पैदा हो गई है।’

इस खबर पर लोग योगी आदित्यनाथ के मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि योगी जी को फौरन ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए। @YasarAn82935039 टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि, ‘ मस्त जोक मा’रा ऑस्ट्रेलिया वाले ने’।

एक यूजर ने कोरोना का’ल के दौरान हुई मौतों का जिक्र करते हुए लिखा कि लगता है यूपी के गंगा किनारे की लाशों का नजारा आस्ट्रेलिया के सांसद ने नहीं देखा है।@SaddamAbbasi07 टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि हमारी हिंदी मीडिया और ऑस्ट्रेलिया का सांसद दोनों म’जाक अच्छा कर लेते हैं। एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि वाह क्या बात है।

गंगा में बहती ला’शें, नदी किनारे दफ’नायी लाशें देख कर दुनिया ज’ल रही है। इतना महान कार्य कोई कैसे भूलेगा। @GRajiv345 ट्विटर हैंडल से मजे लेते हुए लिखा गया कि ये विदेशी ता’कतें शायद योगी जी को ब’दनाम करने की कोशिश कर रही है।एक टि्वटर यूजर ने यूपी पंचायत चु’नाव का जिक्र करते हुए लिखा कि जिस दिन वह सांसद यूपी के पंचायत चु’नाव देखेगा, वो इनको सिडनी एयरपोर्ट में भी नहीं घु’सने देगा।

@AkilOfficial2 टि्वटर हैंडल से लिखा गया है कि ओ भाई कह दो ऑस्ट्रेलिया के सांसद से हम नहीं देंगे तुमको योगी। ऐसे लोग बूढ़े भी नहीं मिलते हमारे देश में, इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बोल सकता अब।’ एक यूजर ने लिखा कि लगता है उत्तर प्रदेश में चु’नाव नज़दीक हैं।

बता दें कि पिछले महीने में भी ऑस्ट्रेलिया के सांसद ने सीएम योगी की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था कि भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 230 मिलियन है। इसके बावजूद कोरोनावायरस के नए वेरिएंट डे’ल्टा पर लगाम लगाई है। यूपी में आज कोरोना के दैनिक केस 182 है जबकि यूके की जनसंख्या 67 मिलियन है और दैनिक के’स 20 हजार 479 है।