रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्णब गोस्वामी आज (बुधवार को) मुंबई स्थित एनएम जोशी पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए पहुंचे हैं। टीवी पत्रकार पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर अपमा’नित करने का आ’रोप है। इसको लेकर उनके खिला’फ मुंबई में एफआईआर दायर किया गया था। इसी मामले में आज दूसरी बार पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। इससे पहले पुलिस उनसे घंटों पूछताछ कर चुकी है।
इससे पहले 19 मई को अर्णब गोस्वामी को प्राप्त दं’डात्म’क का’र्रवाई से संरक्षण को सुप्रीम कोर्ट ने तीन सप्ताह के लिए बढ़ा दिया था। हालांकि कोर्ट ने केस को सीबीआई को सौंपे जाने की उनकी मांग को खारिज कर दिया था।
Mumbai: Republic TV's Arnab Goswami arrives at NM Joshi police station for questioning, in connection with several FIRs registered against him for allegedly defaming Congress interim president Sonia Gandhi pic.twitter.com/EL70lXYLi2
— ANI (@ANI) June 10, 2020
सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिला’फ दर्ज पहली एफआई’आर को छोड़कर अन्य सभी को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा था कि पत्रकारिता की आजादी बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी का मूल आधार है।
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिला’फ कथित तौर पर अपमा’नजनक टिप्प’णी करने और साम्प्र’दायि’कता फैला’ने के आ’रोप को लेकर देशभर के कांग्रेस शासित राज्यों में एक दर्जन से अधिक एफआ’ईआर दर्ज कराई गई थी।
एफआईआर दायर होने के बाद रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी ने राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटख’टाया था।
अर्णब के खिला’फ महाराष्ट्र के बाद पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक एफआईआर कांग्रेस नेताओं के द्वारा दर्ज कराई जा चुकी हैं। देर रात मुंबई में अर्णब पर कथित रूप से हम’ला भी हुआ था और इसके दो आ’रोपियों को गिरफ्ता’र कर लिया गया था।