भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद से अपर्णा यादव लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि यूपी में बीजेपी प्रचंड जीत के साथ सरकार बनाने जा रही है लेकिन भाजपा ने सपा छोड़कर आई अपर्णा यादव को टिकट नहीं दिया था। चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद जब अपर्णा यादव से पूछा गया कि अब तो बता दीजिये कि आपने चुनाव क्यों नहीं लड़ा था?
चुनाव ना लड़ने पर क्या बोलीं अपर्णा यादव:
आज तक पर एक इंटरव्यू के दौरान जब एंकर अंजना कश्यप ने अपर्णा यादव से पूछा आपने चुनाव क्यों लड़ा? क्या पुराने अनुभव की वजह से या फिर टिकट नहीं मिला?
इस पर अपर्णा यादव ने कहा कि “अपना फैसला मैंने शीर्ष नेतृत्व पर छोड़ दिया था। मैं चाहती हूं कि मुझे जो मिले, मेरे काम के आधार पर मिले। मैं ये नहीं चाहती कि पार्टी छोड़कर आने पर मुझे टिकट दे दिया जाए।
मुझे राष्ट्र अराधना के साथ आगे जाना था। आदरणीय मोदी जी और योगी जी के साथ अपना जीवन समर्पण कर यूपी के लिए मुझे काम करना था।
क्या सपा में आपको अपना हक नहीं मिला?: क्या सपा में रहते हुए आपको अपना हक नहीं मिल रहा था जिसकी आप हकदार थी? इसके जवाब में अपर्णा यादव ने कहा कि “परिवार के विमुख मैं आज भी नहीं हूं।
परिवार में जो भी बड़े हैं, मैं उनका सम्मान करती हूं। जो भी महिला अपने घर को अच्छा करना चाहती है वो भाजपा के साथ है और योगी जी और मोदी की नीतियों के साथ हैं।”
बीजेपी में शामिल होने के फैसले पर क्या पति (अखिलेश के भाई) का भी साथ था? इस पर अपर्णा यादव ने कहा कि “मैं एक महिला हूं और स्वतंत्र हूं। हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है। हम सभी के फंडामेंटल राईट है तो मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी से आज्ञा लेने की आवश्यकता थी और अब सब लोग मेरे साथ ही हैं।”
बता दे कि यूपी चुनाव से पहले जब स्वामी प्रसाद मौर्य, कई विधायकों के साथ भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे तब भाजपा ने मुलायम परिवार में ही सेंधमारी कर छोटी बहू अपर्णा यादव को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था।
भाजपा के चुनाव जीतने के बाद अपर्णा यादव का कहना है कि मैंने टिकट के लिए इसलिए भी ज्यादा कोशिश नहीं की ताकि लोग ये ना कहें कि मैं भाजपा में सिर्फ टिकट की राजनीति के लिए आई हूं।