अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के खिला’फ बीजेपी नेता ने दर्ज कराई शिका’यत, कोहली से की तलाक देने की मांग

‘पाताल लोक’ ने दर्शकों का दिल जीतने में तो कोई कसर नहीं छोड़ी है. लेकिन कुछ दिनों से वेबसीरीज लगातार विवादों में बनी हुई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के बीजेपी MLA नंदकिशोर गुर्जर ने अनुष्का शर्मा के खिला’फ उनकी फोटो का बिना इजाजत इस्तेमाल करने के लिए शिका’यत द’र्ज कराई है.

इतना ही नहीं, बीजेपी नेता ने विराट कोहली को अनुष्का शर्मा ने तला’क लेने की भी हिदायत दी है. बता दें कि इससे पहले गोरखा संगठन ने “लिंग भेदी टिप्प’णी” करने के लिए अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के खिला’फ राष्ट्रीय मानवाधिकार आ’योग में शिका’यत दर्ज कराई थी.

अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में ‘बालकृष्ण वाजपेयी’ नाम के अपरा’धी को दर्शाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गाजियाबाद हाइवे का उद्घाटन करते नजर आरहे हैं.

हालांकि, इस फोटो में सीएम योगी की जगह किसी और को दर्शाया गया है, लेकिन बीजेपी नेता नंदकिशोर गुर्जर के साथ ही कई अन्य नेताओं का चेहरा फोटो में साफ देखने को मिल रहा है. इसपर आ’पत्ति जताते हुए नंदकिशोर गुर्जर ने अनुष्का शर्मा पर बीजेपी की छवि खरा’ब करने का आ’रोप लगाया, साथ ही वेब सीरीज को देशद्रो’ही भी करार दिया.

अनुष्का शर्मा को लेकर बीजेपी नेता नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, “पाताल लोक’ वेब सीरीज बालकृष्ण वाजपेयी नाम के अपरा’धी के साथ एक मार्ग का उद्घाटन करते हुए मेरी और अन्य बीजेपी नेताओं की तस्वीर को दिखा’या गया है. मैं वर्तमान में बीजेपी का विधायक हूं और मेरी अनुमति लिए बगैर मेरी तस्वीर का इस्तेमाल पाताल लोक में करते हुए राष्ट्रद्रो’ह का कार्य किया है.”

इससे पहले भाजपा नेता ने एक न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा कि विराट को’हली देश भक्त हैं, देश के लिए खेले हैं. ऐसे में उन्हें अनुष्का शर्मा से तला’क ले लेना चाहिए. निश्चित तौर पर इसमें उनका ना कोई रोल होगा, ना वो इस तरह के किसी मसले में शामिल होंगे.