नई दिल्ली, जेएनएन। Singer Anuradha Son Aditya Paudwal : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बीते कई महनों से बु’री खबरें आने का सिलसिला जारी है। एक के बाद एक स्टार्स के नि’धन की खबरों ने सभी को हि’ला कर रख दिया है। वहीं अब एक और बु’री खबर सामने आ रही है। खबर आ री है कि बॉलीवुड की मशहूर सिंग अनुराधा पौडवाल के बेटे का नि’धन हो गया है। 35 साल के आदित्य पौडवाल पिछले काफी समय से आदित्य कि’डनी की परे’शा’नी जू’झ रहे थे और अस्प’ता’ल में भ’र्ती थे।
आदित्य पौडवाल के नि’धन पर शंकर महादेवन ने सोश’ल मी’डिया पर पोस्ट कर दु’ख जा’हिर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘यह सुनकर काफी दु’खी हूं!
हमारे सबसे प्रिय आदित्य पौडवाल अब नहीं रहें!! बस बता पर मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं! क्या कमाल का संगीतकार थे और कितना प्यारा इंसान थे!! मैंने अभी एक गीत गाया था जो दो दिन पहले उनके द्वारा इतनी खूबसूरती से प्रोग्राम किया गया था! बस इस के साथ नहीं आ सकता !! लव यू भाई … तुम्हारी याद आती है
आदित्य पौडवाल अपनी मां अनुराधा की राह पर चल रहे थे। वह भजन और भक्ति गीत गाते थे। वहीं आदित्य म्यूजिक भी कंपोज करते थे। आदित्य एक बेहतरी म्यूजिक डायरेक्टर भी थे।
‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में आदित्य का नाम देश में सबसे कम उम्र के म्यूजिक डायरेक्टर की कैटगरी में शामिल है।
आपको बता दें कि आदित्य पोडवाल के नि’धन से उनका पूरा परिवार बु’री तरह से टू’ट गया है। वहीं उनके नि’धन से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शो’क की ल’हर दौ’ड़ गई है। सभी सो’शल मीडि’या पर पोस्ट करके उन्हें श्र’द्धां’जली दे रहे हैं।
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम शामिल
आदित्य के जाने से पौडवाल परिवार पर दु’खों का पहा’ड़ टू’ट पड़ा है. आदित्य पौडवाल भी अपनी मां की तरह के भजन और भक्ति गीत गाते थे. इसके अलावा वह म्यूजिक भी कंपोज करते थे.
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह भक्ति गीतों पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. वह एक बेहतरी म्यूजिक डायरेक्टर भी थे. उनका नाम देश में सबसे कम उम्र के म्यूजिक डायरेक्टर की कैटगरी में ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में शामिल है.