बॉलीवुड डायरेक्टर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर और डायरेक्टर हैं जो राजनीति को लेकर बेबाकी से अपनी बात और विचार सोशल मीडिया पर रखते हैं। उन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा। अनुभव सिन्हा आए दिन राजनीति के मुद्दे पर अपनी बात कहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है।

अनुभव सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मुझे यकीन है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अब प्रदेश के लोगों की जी भर के सेवा कर रहे हैं। ये कमबख्त समाचार वाले बता नहीं रहे हैं।’ अनुभव सिन्हा का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

इसके बाद फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने अनुभव के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा- ‘सारे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की तारीफ में व्यस्त हैं। देश द्रोही हैं सब के सब।’

इसके अलावा अनुभव सिन्हा ने मनमोहन सिंह जी को लेकर भी एक ट्वीट किया था जो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो गया. दरअसल, अनुभव सिन्हा ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है, “मनमोहन सिंह जी अच्छे प्रधान मंत्री थे।” जिसके बाद कई लोगों ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। किसी ने उन्हें ट्रोल किया, तो कोई उनका समर्थन करता दिखा।

एक यूजर ने लिखा है, ‘फिल्म बना दो उनकी अच्छाई पर, देखते हैं चलती है कि नहीं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सर मजाक करना आपने कहां से सीखा, आनंद आ गया सर। इसी प्रकार रोज मनोरंजन करने आते रहियेगा।’

आपको बता दें कि अनुभव सिन्हा अपने ट्वीट से खासा चर्चा में रहते हैं। वहीं बात करें उनकी फिल्मों की तो कुछ वक्त पहले उनकी फिल्म ‘थप्पड़’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा काफी सराहा गया। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।