अब इसी मामले में एक्ट्रेस अन्नया पांडे (Ananya Panday) के घर छा’पा पड़ा है. एन’सीबी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के घर छा’पा मा’रा है. एन’सीबी की कार्र’वाई अभी जारी है.
सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट में जमा की गई चैट में आर्यन खान (Aryan Khan) एक एक्ट्रेस से बात कर रहे हैं, जिसमें दोनों ड्र’ग्स पर चर्चा कर रहे थे.
हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA की खबर के अनुसार, आर्यन खान की जमानत पर आज सु’नवाई से पहले, ना’रकोटिक्स कंट्रो’ल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई की रे’व पार्टी के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से ड्र’ग्स पर चर्चा करते हुए व्हाट्सएप चैट जमा की है.
आपको बता दें कि दोनों स्टार किड्स बीते कई सालों से गहरे दोस्त हैं. कई पार्टीज में दोनों को साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है.
बता दें कि आर्यन की बहन सुहाना और अनन्या बचपन से बहुत करीबी दोस्त हैं. दोनों के परिवार भी आपस में काफी करीबी संबंध रखते हैं. अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आर्यन और सुहाना खान बेहद टैलेंटेड हैं। वह जिंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए बने हैं।
आर्यन खान की दिलचस्पी डायरेक्शन की तरफ है, उसमें वह बेहद अच्छे हैं। इसके अलावा वह एक अच्छे लेखक भी हैं। आर्यन और अनन्या को दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए भी देखा गया है। आर्यन सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं लेकिन, उनकी पार्टी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती है।
अच्छे दोस्त हैं गौरी खान और भावना पांडे
अनन्या पांडे की मम्मी भावना पांडे और आर्यन खान की मम्मी गौरी खान काफी अच्छे दोस्त हैं। गौरी खान, संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर, भावना पांडे, नीलम कोठारी सोनी और सोहेल खान की वाइफ सीमा खान काफी अच्छे दोस्त हैं। शाहरुख खान और गौरी खान ने हाल ही में चारों की दोस्ती पर आधारित नेटफ्लिक्स की सीरीज में कैमिया किया था