सुपरस्टार शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन दोनों ही अपने अंदाज और पर्सनल लाइफ को लेकर छाए रहते हैं। दोनों ही अपनी त्वरित प्रतिक्रियाओं को लेकर जानते जाते हैं। ऐसा ही एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो साल 2005 का है। जब शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन फिल्म मेकर करण जौहर के शो कॉफी विद करण में शिरकत करने के लिए गए थे। दोनों में पूरे शो में जमकर मस्ती की थी लेकिन एक क्लिप ऐसा है जिसमें किंग खान और महानायक एक दूसरे की खिंचाई करते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शो में होस्ट करण जौहर, अमिताभ बच्चन से पूछते हैं कि वो एक चीज क्या है जो आपके पास है लेकिन शाहरुख के पास नहीं है। इसके जवाब में अमिताभ कहते हैं लंबाई।
इसके बाद यही सवाल शाहरुख खान से किया गया तो शाहरुख खान ने भी अमिताभ बच्चन की चुटकी लेने का मौका अपने हाथ से फिसलने नहीं दिया। एक चीज क्या है जो आपके पास है लेकिन अमिताभ के पास नहीं है। इस सवाल के जवाब में शाहरुख खान कहते हैं, “एक लंबी पत्नी, मेरे ख्याल से।”
Shahrukh Khan roasted Amitabh Bachchan pretty neatly here pic.twitter.com/9oGPY8qhoC
— it’s ok to be fine (@clashmyfist) March 3, 2022
बता दें कि अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन उनसे कद में काफी छोटी हैं। इस बात को फिल्म कभी खुशी कभी गम में भी हाईलाइट किया गया है, जिसमें शाहरुख उनके बेटे बने थे।
शाहरुख खान की ये हाजिरजवाबी खूब पसंद की जा रही है और सालों बाद उनका ये वीडियो एक बार फिर से वायरल होने लगा है। बता दें कि शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘महोब्बते’ समेत कई फिल्मों में साथ में दिखाई दे चुके हैं।
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड के शहंशाह की फिल्म झुंड रिलीज हो चुकी है, जबकि ब्रह्मास्त्र, द इंटर्न और गुडबाय भी जल्दी ही रिलीज होंगी। इसके अलावा शाहरुख खान, 2018 में आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे। इसके बाद अब वो पठान में नजर आएंगे। वहीं जल्दी ही वो कुछ और ऐलान भी करेंगे