ब्रेकिंग: दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज हर्शल गिब्स ने जय शाह पर लगाया ये आरोप, लोगों ने सुनाई खूब खरी-खोटी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर ध’मकी देने का आरो’प लगाया है। उनका कहना है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उन्हें धम’की दी है कि यदि वह कश्मीर प्रीमियर लीग में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें भविष्य में भारत में किसी भी प्रकार की क्रिकेट गतिविधि में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा।

स्पोर्ट्सक्रीडा के मुताबिक, हर्शल गिब्स को जय शाह का यह संदेश दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ के जरिए मिला है। हर्शल गिब्स ने बीसीसीआई की ओर से मिली कथित धम’की को लेकर एक ट्वीट भी किया है।

 

उस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘पाकिस्तान के साथ अपने राजनीति एजेंडे को समीकरण में लाने और मुझे कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) में खेलने से रोकने के लिए बीसीसीआई बहुत प्रयास कर रहा है। इसकी जरूरत नहीं है। बीसीसीआई ने मुझे धम’काते हुए कहा कि वे मुझे क्रिकेट से जुड़े किसी भी काम के लिए भारत में प्रवेश नहीं करने देंगे। यह रवैया काफी ऊ’टपटांग है।’

हर्शल गिब्स के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब ख’री खोटी सुनाई। @Suyash060 ने लिखा, ‘केपीएल का आयोजन भारतीय धरती पर किया जा रहा है और तुम कहते हो कि बीसीसीआई को राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। यह राजनीति नहीं है। हमारे लिए देश और उसके गौरव से बड़ा कुछ नहीं है।’

@anuragkrish ने हर्शल गिब्स को जवाब देते हुए कहा, ‘आपकी गेंद को पक’ड़ने से पहले हवा में उछा’लने की आदत है!! इस एक ट्वीट से भारत में आपके प्रशसंक शून्य हो गए हैं।’ @CricSidd ने लिखा, ‘ठीक है भाई, हम सभी जानते हैं कि आपको अटें’शन की आवश्यकता है।

कम से कम ऐसे सस्ते हथकं’डे न अपनाएं।’ इसके अलावा और भी बहुत से लोगों ने ट्वीट कर इसे हर्शल गिब्स की ओछी ह’रकत बताया है। कुछ लोगों को हर्शल गिब्स ने जवाब भी देने की कोशिश की। हालांकि, वे लोगों को रोक नहीं पाए।बात अगर हर्शल गिब्स के वर्क फ्रंट की करें तो वह कश्मीर प्रीमियर लीग में ओवरसीज वॉरियर्स (Overseas Warriors) टीम का हिस्सा हैं। इस लीग की शुरुआत आगामी छह अगस्त से हो रही है। सीरीज का फाइनल मु’काबला 17 अगस्त को खेला जाएगा। इस लीग में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं।

हर्शल गिब्स  ने संन्यास लेने से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए 90 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले। इसकी 154 पारियों में उन्होंने 42.0 के औसत से 6167 रन बनाए। इसमें उनके 14 श’तक और 26 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श’न 228 रन है।

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 248 वनडे मैच भी खेले हैं। इसकी 240 पारियों में 36.1 के औसत से 8094 रन बनाए थे। उन्होंने 23 टी20 इंटरनेशनल में 18.2 के औसत से 400 रन बनाए थे. गिब्स के नाम वनडे में 21 शतक और 37 अर्धशतक और टी20 इंटरनेशल में तीन पचासे दर्ज हैं।